न्यूजीलैंड सीरीज के बाद कैसा है टीम इंडिया का शेड्यूल? ऑस्ट्रेलिया से पहले करना है इस देश का दौरा
- India Tour of South Africa 2024- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा।
India Tour of South Africa 2024- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 0-3 से वाइट वॉश झेलने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी भारतीय फैंस के जख्मों पर कुछ मरहम लगाना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर ऐसे किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है जो बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हो। बता दें, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम बातों पर-
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज कब से कब तक खेली जाएगी?
India vs South Africa टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा, वहीं सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।
IND vs SA T20I Series की टाइमिंग क्या है?
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे शरू होंगे। वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
India vs South Africa टी20 सीरीज पर कितने मैच खेले जाएंगे?
IND vs SA T20I Series में कुल चार मुकाबले होंगे।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल किस प्रकार है?
India vs South Africa टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में तो अगले तीन मुकाबले क्रमश: गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेले जाने हैं।
8 नवंबर, पहला टी20 डरबन में, रात 9:30 बजे से
10 नवंबर, दूसरा टी20 गेकेबरहा में, रात 9:30 बजे से
13 नवंबर, तीसरा टी20 सेंचुरियन में, रात 9:30 बजे से
15 नवंबर, चौथा टी20 जोहान्सबर्ग में, रात 9:30 बजे से
IND vs SA T20I Series में दोनों टीमों के स्क्वॉड?
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हैनरिक क्लासेन , पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्ला (तीसरे और चौथे मैच के लिए) ट्रिस्टन स्टब्स।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट भारत में किस चैनल पर होगा?
India vs South Africa टी20 सीरीज का लुत्फ भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं।
IND vs SA T20I Series की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का भारतीय फैंस ऑनलाइन लुत्फ जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।