हो गया खुलासा! क्यों पाकिस्तान ने घोषित की थी पारी? शान मसूद ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
- शान मसूद ने मैच के बाद बताया कि हमने मौसम को ध्यान में रखते हुए पारी घोषित करने का फैसला किया। अगर आप मुझसे अब पूछेंगे, तो हम 50-100 रन और बनाना चाहते थे और इससे हम खेल में बने रहते।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी घोषित करने की वजह बता दी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। मोहम्मद रिजवान उस समय 171 रन पर नाबाद थे। पाकिस्तान के पारी घोषित करने को लेकर काफी आलोचना हुई थी और अब मैच खत्म होने के बाद यह सवाल कप्तान शान मसूद से किए जा रहे हैं कि क्यों उन्होंने इतनी जल्दी पारी को घोषित किया।
शान मसूद ने मैच के बाद बताया, “हमने मौसम को ध्यान में रखते हुए पारी घोषित करने का फैसला किया। अगर आप मुझसे अब पूछेंगे, तो हम 50-100 रन और बनाना चाहते थे और इससे हम खेल में बने रहते। लेकिन एक टीम के तौर पर हमने 4 दिनों में बहुत सारी गलतियां कीं और बांग्लादेश विजेता बनने का हकदार था।”
बता दें, पाकिस्तान के पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम की 191 रनों की पारी के दम पर 565 रन बनाकर मेजबानों पर 117 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद मेहमान टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेटा और 30 रनों के टारगेट को 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए चेज कर इतिहास रचा।
पाकिस्तानी कप्तान ने इस हार का जिम्मेदार अपने गेंदबाजों और फील्डरों को ठहराया है।
मसूद ने कहा, “चार दिनों में, मुझे नहीं लगता कि पिच नरम थी। पिच में सीमर्स के लिए काफी कुछ था। लेकिन अगर आप उनके खेलने के तरीके को देखें, तो वे बहुत अनुशासित थे। अंत में, जब मेहेदी और मुश्फिकुर खेल रहे थे तो हमने उन्हें कुछ मौके दिए। एक बॉलिंग यूनिट के रूप में जहां मुझे लगा कि हमने मैच खो दिया, वह दूसरी नई गेंद थी। यह तब था जब हम मैच में 200 रन से आगे थे और उन्होंने 5 विकेट खो दिए थे। यहीं पर हम खुद को आगे कर सकते थे। यहीं पर हमने खुद को निराश किया। और फिर अंतिम दिन। तो यह कुछ गलतियां हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।