Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When Will Mohammed Shami Make Comeback in Team India Jay Shah Drop A Massive Hint Says we need him in Australia

मोहम्मद शमी का बांग्लादेश सीरीज से कटा पत्ता! आखिर भारतीय टीम में कब होगी वापसी? जय शाह ने दिया अहम अपडेट

  • धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले साल भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। वह टखने की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी उनकी फरवरी 2024 में सर्जरी हुई। शमी की वापसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक अहम अपडेट दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 09:36 AM
share Share

धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में कब वापसी होगी? यह सवाल भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में पिछले कई हफ्तों से चल रहा है। संभावना जताई गई कि शमी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा। हालांकि, शमी का बांग्लादेश सीरीज से लगभग पत्ता कट गया है। उनकी वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने अब एक अहम अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारतीय टीम में लौट सकते हैं। बता दें कि टखने की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी हुई थी।

'हमें ऑस्ट्रेलिया में शमी की जरूरत'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। दोनों टीम पांच टेस्ट मैचों में भिड़ेंगी। जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है। हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है। मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है। यह अब एक अनुभवी भारतीय टीम है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी फिट हैं।'' बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, ''शमी के बारे में आपका सवाल सही है। शमी वहां होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है।''

 

ये भी पढ़े:बाप बेटी मिल ही गए, अल्लाह ने चाहा तो शमी भी…हसीन जहां ने क्या कुछ कहा

रणजी में खेल सकते हैं मोहम्मद शमी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है। वह इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में किसी एक टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। समझा जाता है कि शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश और 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के शुरुआती दो रणजी मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते है। इन दोनों मैचों के बीच सिर्फ दो दिन का समय है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि वह दोनों मैचों का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगी, उसके बाद पुणे (24 अक्टूबर) और मुंबई (एक नवंबर) में टेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जाने से पहले शमी के इनमें से एक मैच खेलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:बांग्लादेश को लेकर क्या लिख गईं हसीन जहां? सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल

जोखिम लेना नहीं चाहते चयनकर्ता

ऐसी खबरें थीं कि वह दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। यह पता चला है कि दलीप ट्रॉफी के दौरान उनके फिट होने की कोई संभावना नहीं थी और चयनकर्ता जल्दबाजी कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन की प्राथमिकता देश के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे कप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने महज सात मैचों में 24 विकेट अपनी झोली में डाले। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें