IPL 2025 कब तक खत्म होगा? नए शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने सभी टीमों को दिया ये आदेश
IPL 2025 कब तक खत्म होगा? नए शेड्यूल पर बड़ा अपडेट आया है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को एक जरूरी आदेश दिया है। आईपीएल अभी एक हफ्ते के लिए सस्पेंड है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) फिर से आईपीएल 2025 शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। शुक्रवार (9 मई) को आईपीएल स्थगित होने के बाद टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने-अपने देश लौट गए थे। फिलहाल, टूर्नामेंट के 12 लीग मुकाबले और चार प्लेआफ मैच बाकी हैं। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा, जिसे लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने सभी टीमों को मंगलवार (13 मई) तक खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को आदेश दिया है। 18वें सीजन का समापन 25 मई को होना था, जिसमें बदलाव की संभावना नहीं है। बोर्ड तय शेड्यूल के मुताबिक सीजन खत्म करने के लिए डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का आयोजन कर सकता है। बता दें कि गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला ब्लैकआउट के बाद रद्द कर दिया गया था।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया, ''सभी फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक अपनी टीम को अपने-अपने डेस्टिनेशन पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। पंजाब का न्यूट्रल वेन्यू होगा, इसलिए उसके डेस्टिनेशन की पुष्टि होना अभी बाकी है। बोर्ड अधिक डबल हेडर रखने की योजना बना रहा है ताकि वे आईपीएल को अपने निर्धारित दिन पर समाप्त कर सके।" बीसीसीआई रविवार (11 मई) को आईपीएल फिर से शुरू करने के विकल्प पर बात कर सकता।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष शुक्ला ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ''युद्ध थम गया है। नए हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल फैसला लेंगे। देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है ।'' ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई, बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था। उन्होंने कहा, ''अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था। कई विकल्पों पर बात की गई है। संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है। हमें थोड़ा समय दीजिए। उसके बाद ही फैसला लिया जायेगा।''