IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद प्लेन में नजर आए धोनी, आखिर कहां गए CSK कैप्टन? वीडियो हुआ वायरल
MS Dhoni Video: हाल ही में आईपीएल 2025 को सस्पेंड किया गया है। आईपीएल सस्पेंड होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी प्लेन में नजर आए।

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। आईपीएल सस्पेंड होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी प्लेन में नजर आए। दरअसल, धोनी अपने होमटाउन रांची लौट गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। चेन्नई ने आईपीएल स्थगित होने से पहले केकेआर को दो विकेट से मात दी।
इंस्टाग्राम पर शनिवार (10 मई) को एक फेन पेज ने धोनी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में लिखा है, ''थाला अपने घर रांची लौट रहे हैं।'' वहीं, वीडियो के कैप्शन में धोनी की टी-शर्ट पर लिखे तीन शब्दों की ओर ध्यान दिलाया गया। धोनी की टी-शर्ट पर लिखा था, ''ड्यूटी, ऑनर, कंट्री।'' बता दें कि पांच बार की चैंपियन सीएसके मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सीएसके अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर है। चेन्नई के खाते में 12 मैचों में 6 अंक हैं। सीएसके को अभी दो लीग मैच और खेलने हैं।
देखें वीडियो…
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल फिर से शुरू करने के विकल्प पर जल्द ही चर्चा करेगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार (11 मई) को आईपीएल के बाकी मैच कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित कार्यक्रम पर बात करेंगे। शुक्ला ने पीटीआई वीडियो से कहा, ''युद्ध थम गया है । नये हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल फैसला लेंगे । देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है।'' अभी टूर्नामेंट के 12 लीग मैच और चार प्लेआफ मैच बाकी हैं।