Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When and where will India vs Bangladesh second test be played Squad Match Timing Live Streaming All You Need To Know

कब और कहां खेला जाएगा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट? बीसीसीआई ने किया स्क्वॉड का ऐलान

  • इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 280 रनों से जीतकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 08:05 AM
share Share

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से रौंदकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की जीत के हीरो इस मैच में आर अश्विन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से महफिल लूटी। अश्विन ने पहली पारी में मुश्किल स्थिति में आकर शतक जड़ा। एक समय पर टीम इंडिया ने 144 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, तब अश्विन ने जडेजा के साथ 199 रनों की साझेदारी कर टीम को 387 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद चौथी इनिंग में उन्होंने पंजा खोल 6 विकेट चटकाए और मेहमान टीम को 234 रनों पर समेटने में मदद की। अश्विन के अलावा ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी शतक जड़े, वहीं जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:पंत का खुलासा, बताया क्यों बीच मैच में सेट करने लगे थे BAN की फील्डिंग?

चेन्नई टेस्ट में भारत के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद हर किसी की निगाहें दूसरे टेस्ट पर है। सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। आईए एक नजर डालते हैं इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट से जुड़ी अहम जानकारियों पर-

कब खेला जाएगा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट?

IND vs BAN दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा India vs Bangladesh 2nd Test?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा IND vs BAN दूसरा टेस्ट?

India vs Bangladesh 2nd Test भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कैसे देखें लाइव?

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या करना होगा? समझें

IND vs BAN दूसरा टेस्ट टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है, वहीं ऑनलाइन इस मैच का लुत्फ भारतीय फैंस जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

India vs Bangladesh 2nd Test के लिए भारतीय टीम क्या है?

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें