WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या करना होगा? समझें पूरा समीकरण
- बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत 71.66 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत के नाम अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में 7 जीत के साथ 86 अंक है। भारत का जीत का प्रतिशत 71.66 का है और टीम इंडिया ने पहले पायदान पर रहते हुए अपनी लीड को मजबूत कर लिया है। नंबर-2 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से भारत अब 9.16 प्रतिशत अंक आगे है। हालांकि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी या नहीं ये अभी तक तय नहीं हो पाया है।
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, भारत के बाद लिस्ट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है जिनके खाते में 62.50 प्रतिशत अंक है। इन दोनों टीमों के अलावा लिस्ट में मौजूद अन्य 7 टीमों के 60 प्रतिशत से कम अंक है। ऐसे में इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल होने के चांसेस अधिक है। आईए जानते हैं टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार डब्ल्टूसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा-
डब्ल्यूटीसी का यह तीसरा चक्र है, भारत ने पहले दो चक्र के फाइनल के लिए इससे पहले क्वालीफाई किया था, मगर दोनों बार टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई थी। 2019-21 वाले चक्र में न्यूजीलैंड ने तो 2021-23 वाले चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को धूल चटाई थी। अब टीम इंडिया की नजरें लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच खिताब का सूखा खत्म करने पर होगी।
भारत को डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र में अभी 9 टेस्ट और खेलने हैं। एक टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ बचा है तो इसके बाद टीम इंडिया को 3 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इन चार टेस्ट के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें 5 टेस्ट और खेलने हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को बचे इन 9 टेस्ट में से कम से कम 5 और टेस्ट जीतने होंगे। अगर टीम घरेलू सरजमीं पर ही बचे चार टेस्ट मैच जीत लेती है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड निडर होकर खेल सकती है।
टीम इंडिया अगर अगले 9 में से 5 टेस्ट जीतती है और 4 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ता है तो उनके खाते में 63.15 प्रतिशत अंक रहेंगे। डब्ल्यूटीसी के इतिहास पर नजर डालें तो 60 प्रतिशत अंक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।