Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant reveals why he started setting Bangladesh fielding in the IND vs BAN 1st Test

ऋषभ पंत का खुलासा, बताया क्यों बीच मैच में सेट करने लगे थे बांग्लादेश की फील्डिंग?

  • ऋषभ पंत भारत की दूसरी पारी के दौरान जब बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ। अब पंत ने खुद बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया और उनके फैंस ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में क्यों इतना मिस कर रहे थे इसका जवाब भारतीय क्रिकेटर ने अपनी वापसी के बाद दे दिया है। 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। इस मुकाबले में शतक जड़ पंत ने गर्दा उड़ाया ही साथ ही मैदान पर उनकी हरकतों ने भी सुर्खियां बटोरी। हद तो तब हो गई जब चेन्नई टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत विपक्षी टीम की फील्डिंग सेट करने लगे। मैच के तीसरे दिन पंत को बैटिंग के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया था। अब मैच खत्म होने के बाद पंत ने बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा किया।

 

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को क्या करना होगा? समझें

सबा करीम ने मैच के बाद ऋषभ पंत से पूछा, "जब तस्कीन अहमद दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आए थे, तो आप उनके लिए फील्ड क्यों सेट कर रहे थे? बांग्लादेश का कप्तान कौन है, शांतो या ऋषभ पंत?"

इसके जवाब में पत ने कहा, “अजय (जडेजा) भाई और मैं अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि क्रिकेट को कैसे बेहतर बनाया जाना चाहिए, चाहे दूसरी टीम खेले या हमारी अपनी। वहां कोई फील्डर नहीं था; दो फील्डर एक ही जगह पर खड़े थे, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वे वहां एक फील्डर रखें।”

 

ये भी पढ़ें:SA ने आखिरी वनडे में बचाई लाज, AFG ने सीरीज को 2-1 से जीत रचा इतिहास

बता दें, ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ 109 रन बनाए थे, उनकी इस पारी के दम पर ही भारत मेहमानों को 515 रनों का टारगेट देने में कामयाब रहा था। भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर समेट पहले टेस्ट को 280 रनों से अपने नाम किया। दो मैच की सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें