Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram Sanjay Manjrekar and Deep Dasgupta explained why KL Rahul was clearly not out ind vs aus perth test

IND vs AUS: केएल राहुल थे नॉटआउट, अकरम, मांजरेकर और दीप ने किया एक्सप्लेन, देखें VIDEO

पर्थ टेस्ट मैच को लेकर अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं कि के एल राहुल आउट थे या नॉटआउट, तो यह वीडियो जरूर देखिए, जहां संजय मांजरेकर ने एकदम डिटेल में बताया है कि क्यों केएल को आउट दिया जाना गलत फैसला था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से थोड़ी देर पहले ही भारत ने केएल राहुल के रूप में चौथा विकेट गंवाया था। केएल राहुल काफी संभलकर मजबूत डिफेंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन 26 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर उन्हें कॉट बिहाइंड आउट दिया गया, वह भी रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर द्वारा, जबकि ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था। केएल राहुल के विकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि वह आउट थे या नॉटआउट थे, इस पर वसीम अकरम, संजय मांजरेकर और दीपदास गुप्ता ने कमेंट्री के दौरान अपने विचार शेयर किए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये तीनों पूर्व क्रिकेटर केएल राहुल के आउट होने को एक्सप्लेन कर रहे हैं। वसीम अकरम ने जहां कहा कि केएल बहुत ज्यादा अनलकी रहे, वहीं मांजरेकर ने बताया कि क्यों केएल को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। मांजरेकर ने कहा कि अगर स्नीकोमीटर पर दो बार हलचल दिखाई देती, तो केएल आउट थे, लेकिन यहां एक ही बार हलचल दिखाई दी, जो बैट और पैड के टकराने की थी, ना कि गेंद के बैट से टकराने की।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया काफी ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है। 75 रन स्कोरबोर्ड पर जुड़ने से पहले ही भारत ने छह विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल तो बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं विराट कोहली जोश हेजलवुड के एक्स्ट्रा बाउंस को ढंग से संभाल नहीं पाए और पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल 26 रन बनाकर जबकि ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी कुछ नहीं कर पाए और चार रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम पहले दिन ही बैकफुट पर नजर आ रही है और ऐसे में अब कोई करिश्माई पारी ही भारत को मुश्किल से निकाल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें