Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is available for the game against Railways in Ranji Trophy after 12 years Delhi Head Coach Confirms

विराट कोहली 12 साल के बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच, दिल्ली की टीम के हेड कोच ने किया कन्फर्म

  • विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। वे 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले दिल्ली के दूसरे राउंड के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी पुष्टि दिल्ली के हेड कोच ने की है।

Vikash Gaur पीटीआईTue, 21 Jan 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली 12 साल के बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच, दिल्ली की टीम के हेड कोच ने किया कन्फर्म

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक दशक से ज्यादा लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटने वाले हैं। इस बात की पुष्टि हो चुकी है। साल 2012 के बाद विराट कोहली पहली बार रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 30 जनवरी से दिल्ली में रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखा है।

कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वे तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे और फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पंत के मजाक का पंजाब किंग्स ने बुरा नहीं माना, LSG के नए कप्तान को यूं दी बधाई

दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट कोहली ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।’’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी करीब 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में उतरने वाले हैं। रोहित शर्मा को मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है, जहां उनके साथ यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं। शुभमन गिल पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हैं, जबकि सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में भारत के टॉप के क्रिकेटर आने वाले कुछ दिनों में डोमेस्टिक क्रिकेट में नजर आएंगे। विराट और रोहित के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटना इसलिए भी जरूरी सा हो गया था, क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में उनका पास फॉर्म नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें