Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli has the worst batting average in 2024 since his debut in 2008

2024 में करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली, डेब्यू ईयर भी रहा था इससे बेहतर

  • विराट कोहली का डेब्यू 2008 में हुआ था, उस साल उन्हें मात्र 5 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें 31.80 की औसत के साथ उन्होंने 159 रन बनाए थे। मगर 2024 में उनका औसत 21.95 का चल रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हम क्रिकेट की दुनिया में ‘किंग कोहली’ के नाम से भी जानते हैं। विराट कोहली यह किंग का टैग उनकी शानदार बल्लेबाजी और करियर में हासिल की गई उपलब्धियों के चलते मिला है। विराट ने अपने करियर में उन उपलब्धियों को हासिल किया है जिसे एक युवा बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत में हासिल करने की सोचता है। हालांकि हर बल्लेबाज की तरह विराट कोहली के करियर में भी डाउनफॉल आया। फैंस को लगता है कि कोविड-19 के बाद विराट कोहली 2020, 21 और 22 में अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजरे, मगर अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साल यानी 2024 उनके करियर का सबसे खराब साल रहा है।

ये भी पढ़ें:टीम मैनेजमेंट हुआ सख्त…रोहित-कोहली को भी नहीं मिलेगा दीवाली पर आराम

जी हां, इस साल विराट कोहली ने भले ही फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया हो, मगर उनका बैटिंग औसत 2024 में उनके डेब्यू ईयर से भी खराब रहा है।

विराट कोहली का डेब्यू 2008 में हुआ था, उस साल उन्हें मात्र 5 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें 31.80 की औसत के साथ उन्होंने 159 रन बनाए थे।

मगर इस साल यानी 2024 में वह अभी तक सभी फॉर्मेट में 18 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से मात्र 21.95 की औसत के साथ 483 रन ही निकले हैं। यह साल खत्म होने में अब दो महीने का समय रह गया है और विराट कोहली को इस दौरान 5 और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि वह आगामी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर अपने इन आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:ऐसी पिच बनाई कि हम अपने ही जाल में फंस गए…वर्ल्ड कप विनर ने टीम पर उठाए सवाल

विराट कोहली के बल्ले से इस साल एक भी शतक नहीं निकला है। 2008, 2020 और 2021 के बाद यह मात्र चौथा मौका है जब कोहली ने एक साल में कोई भी शतक नहीं बनाया हो। पिछले वनडे वर्ल्ड कप ईयर में उनके बल्ले से 8 शतक निकले थे।

औसत के मामले में विराट कोहली के करियर का बेस्ट ईयर 2016 रहा था जब उनके बल्ले से 86.50 के हैरतअंगेज औसत के साथ 2595 रन निकले थे। इसके अलावा 2017 में उनकै बैटिंग औसत 68.73 का तो, 2018 और 19 में क्रमश; 68.37 व 64.60 का था।

2008 से 2024 तक विराट कोहली के हर साल का बैटिंग औसत

सालऔसत
200831.8
200954.16
201048.61
201139.14
201253.31
201353.13
201455.75
201538.44
201686.5
201768.73
201868.37
201964.6
202036.6
202137.07
202238.51
202366.06
202421.95

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें