Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India management has become strict senior players Rohit Sharma Virat Kohli will not get rest on Diwali

IND vs NZ: रोहित-कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दीवाली पर आराम नहीं, टीम मैनेजमेंट हुआ सख्त

  • रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैं के खिलाफ 1 नवंबर को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दो अभ्यास सत्रों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 07:34 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सख्त रुख अपनाया है। IND vs NZ तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले दो दिन भारत के ट्रेनिंग सेशन होंगे, जिसमें हर खिलाड़ी का होना जरूरी है। जी हां, किसी भी खिलाड़ी को यह ट्रेनिंग सेशन मिस करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी दीवाली के दिन आराम नहीं मिलेगा। बता दें, न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:WTC में भारत की बादशाहत को खतरा! अब एक और मैच हारे तो…

अभी तक ऐसा होता था कि मैच से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए टीम मैनेजमेंट वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन रखता था। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की जरूर होती थी वह मैदान पर आता था, नहीं तो बाकी खिलाड़ी आराम करते थे। मगर सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद मैनेजमेंट ने सख्त रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों को आराम ना देने का फैसला किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सभी खिलाड़ियों को 1 नवंबर को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दो अभ्यास सत्रों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

सूत्र ने बताया, “टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता।”

ये भी पढ़ें:शास्त्री जानते हैं कोच की इज्जत करना, नहीं दिया गंभीर जैसा बेतुका बयान

WTC फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अहम है भारत के लिए तीसरा टेस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट पॉइंट्स टेबल में भारत का जीत का प्रतिशत 62.82 का रह गया है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत के पास 6 मैच बाकी है। इन 6 में से 5 मुकाबले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेलने हैं। ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया का सूपड़ा 0-3 से साफ होता है तो उनकी फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें