Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli form has become a matter of concern for Team India His Test average falls to eight year low

विराट कोहली की फॉर्म बनी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय, 2016 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत 48.74 का हो गया है, जो पिछले 8 सालों में सबसे कम है। आखिरी बार 2016 में विराट का औसत 48.28 का था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

विराट कोहली की खराब फॉर्म का सिलसिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी है। चेन्नई में जारी पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, पहले पारी में वह 6 के निजी स्कोर पर हसन महमूद के हाथों आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में 17 के निजी स्कोर पर वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने। कोहली ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करने के लिए डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया और वह LBW आउट हुए, बाद में रिप्ले में पाया गया कि गेंद उनके बैट पर पहले लगी थी।

ये भी पढ़ें:ऑप्शन नहीं था तो...पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद बुमराह ने कैसे चटकाए विकेट?

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत 48.74 का हो गया है, जो पिछले 8 सालों में सबसे कम है। आखिरी बार 2016 में विराट का औसत 48.28 का था।

2020 से ही विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन में गिरावट आई है। पिछले 30 मैचों में विराट ने 32.72 की औसत के साथ 1669 ही रन बनाए हैं, इस दौरान 52 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक ही आए हैं। वहीं जो रूट ने इस दौरान शतकों का अंबार लगाया है।

वहीं मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की करें तो, 5 टेस्ट की 8 पारियों में उन्होंने 392 ही रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली ने बीच मैच में खींची शाकिब की टांग, स्टंप माइक में कैद हुई ये बात

भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बेहद जरूरी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाना है, उम्मीद है कि इस टेस्ट में विराट के बल्ले से रन निकलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें