Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Hilarious Dig At Shakib Al Hasan Video Breaks Internet Malinga Bana Hua Hai

विराट कोहली ने बीच मैच की शाकिब की टांग खिंचाई, स्टंप माइक में कैद हुई ये बात; वीडियो वायरल

  • शाकिब लगातार विराट कोहली को पैरों के पास गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर खत्म हुआ और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे तो उन्होंने शाकिब को कहा कि मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर फेंक रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 07:54 AM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरजी का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ कमाल तो नहीं कर पाए, मगर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मैच के दौरान विराट कोहली शाकिब अल हसन की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शाकिब लगातार विराट कोहली को पैरों के पास गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर खत्म हुआ और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे तो उन्होंने शाकिब को कहा कि मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर फेंक रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:काश मैं वैसा...अश्विन का कबूलनामा, बताया क्यों होती है जडेजा से जलन!

बता दें, चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए। दूसरी पारी में अगर विराट कोहली DRS का इस्तेमाल करते तो वह बच सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

देखें विराट कोहली और शाकिब अल हसन की मस्ती का वीडियो-

 

ये भी पढ़ें:AFG ने किया उलटफेर, SA को सीरीज हराने के साथ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने बांग्लादेश पर 309 रनों की बढ़त बना ली है। भारत ने दूसरी पारी में 81 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं, क्रीज पर शुभमन गिल के साथ ऋषभ पंत मौजूद हैं। तीसरे दिन भारत की नजरें मेहमानों को 500 के पार का टारगेट देने पर होगी।

ये भी पढ़ें:जन्मदिन के मौके पर राशिद ने उड़ाया गर्दा, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

टीम इंडिया ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 376 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गया। भारत को पहली पारी के बाद 227 रनों की बढ़त मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें