Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN 1st Test Jasprit Bumrah reveals how he did he take wickets despite not getting any help from the pitch

IND vs BAN: कोई ऑप्शन नहीं था तो...पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद बुमराह ने कैसे चटकाए विकेट?

  • IND vs BAN 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में चार शिकार किए। उन्होंने पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद विकेट चटकाए। भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने खुद बताया कि किस रणनीति से फायदा मिला?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 08:58 AM
share Share

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने चेन्नई में बांग्लदेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद मुकाबले के दूसरे दिन 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बुमराह ने शादमान इस्लाम (2) को पहले ओवर में बोल्ड किया, जिसके बाद बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। मेहमान टीम की पहली पारी 47.1 ओवर में 149 पर ढेर हुई। बुमराह ने खुद खुलासा कि पिच से मदद नहीं होने के बाद भी कैसे शिकार किए? गेंदबाज ने बताया कि जब कोई और ऑप्शन नहीं था तो घरेलू क्रिकेट में अपनाई रणनीति का सहारा लिया जो आखिर में कारगर साबित हुई।

बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा, ''मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी।'' गेंदबाज ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कुछ नया करने की जरूरत थी। जब विकेट से मदद नहीं मिल रही हो फिर एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं। इसलिए मैंने उन रणनीति को आजमाया जिनका उपयोग में घरेलू क्रिकेट में खेलते समय करता था। आज यह रणनीति कारगर साबित हुई और इस प्रयोग से मुझे मदद मिली।''

यह भी पढ़ें- जहीर खान, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे इंडियन पेसर्स के खास क्लब में बुमराह की धाकड़ एंट्री

बुमराह ने पहली पारी में शादमान के अलावा अनुभवी बैटर मुश्फिकुर रहीम (8), हसन महमूद (11) और तस्कीन अहमद (11) का शिकार किया। बुमराह को मोहम्मद सिराज (30 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (19 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (19 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की दमदार बढ़त हासिल की। रविचंद्रन अश्विन (113) और रविंद्र जडेजा (86) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 376 रन जुटाए। स्टंप्स के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 81/3 था और कुल बढ़त 308 रन पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें