Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli first Indian player to reach Australia for Border Gavaskar Trophy

BGT के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे विराट कोहली, अब करेंगे साथी खिलाड़ियों का इंतजार

  • कोहली को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ देखा गया था। शायद उसी समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरी थी। विराट कोहली रविवार शाम ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 01:35 PM
share Share

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। एक बैच 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुका है, वहीं एक बैच आज यानी, सोमवार 11 नवंबर को उड़ान भरेगा। मगर हैरानी की बात यह है कि विराट कोहली इन दोनों बैच में नहीं होंगे क्योंकि वह टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। जी हां, कोहली को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ देखा गया था। शायद उसी समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरी थी। विराट कोहली रविवार शाम ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:गंभीर की एक लाइन ने बदल दी वरुण चक्रवर्ती की जिंदगी, वापसी से पहले कहा था कि…

TOI को एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, "विराट कोहली दोनों बैचों से पहले ही रवाना हो गए हैं और पर्थ पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों का एक बैच पहले ही रवाना हो चुका है और दूसरा बैच आज रवाना होगा।"

10 नवंबर को रवाना हुआ बैच आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगा, वहीं 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाला भारतीय खिलाड़ियों का दूसरा बैच मंगलवार को वहां पहुंचेगा। मंगलवार को ही टीम इंडिया का पहला सेशन है। बता दें, सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।

आज सुबह टीम इंडिया के हेड कोच ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी दूसरे बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ होंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है।

दरअसल, रोहित शर्मा के दूसरा नन्हा मेहमान आने वाला है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीरीज का पहला मैच भी मिस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सेक्स चेंज करा इस भारतीय क्रिकेटर का बेटा बना लड़की, अब वीडियो किया डिलीट

जब गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा की उपलब्धता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कप्तान की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, सीरीज के शुरू होने से पहले जरूर इसकी पुष्टि हो जाएगी।

अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें