Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Bangar son shares hormonal transformation journey From Aryan to Anaya Watch viral video

सेक्स चेंज करा इस भारतीय क्रिकेटर का बेटा बना लड़की, अब वीडियो किया डिलीट

  • संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपने 10 महीने के हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि उन्होंने अब वीडियो डिलीट कर दी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बैटिंग कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन ने अपने 10 महीने के हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें अब उसे डिलीट कर दिया है।। इंस्टाग्राम रील में, 23 वर्षीय आर्यन ने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के बाद की तस्वीरों के साथ भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली और अपने पिता के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं थी।

ये भी पढ़ें:उनका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? गंभीर ने पोंटिंग को दिया मुंहतोड़ जवाब

हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन के बाद आर्यन ने अपना नाम भी बदलकर अनाया रख लिया है। उनके इंस्टाग्राम पर अभी भी एक पोस्ट उनके ट्रांस्फोरमेशन से जुड़ी है।

क्या करते हैं आर्यन/अनाया?

आपको जानकर हैरानी होगी कि आर्यन/अनाया अपने पिता की तरह ही एक क्रिकेटर हैं, वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहते हैं और वहां ही क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि अभी तक उन्हें किसी बड़े मंच पर मौका नहीं मिला है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि ट्रांसफोरमेशन के बाद उनके क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लग गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसके बारे में लिखा है। शरीर में बदलाव और ट्रांस वुमेन के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने को लेकर नियन-कायदे न होना इसका कारण बताया है।

ये भी पढ़ें:रोहित की उपलब्धता से लेकर कोहली की फॉर्म तक...गंभीर की PC की 5 बड़ी बातें

23 अगस्त को आर्यन से अनाया बनने वाले संजय बांगर के बेटे ने ट्रांसफोरमेशन के बाद क्रिकेट को छोड़ने का अपना दर्द बयान किया था। उन्होंने लिखा था कि वह भी अपने पिता की तरह देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे।

उन्होंने लिखा, ” छोटी उम्र से ही क्रिकेट हमेशा से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। बड़े होते हुए, मैंने अपने पिता को देश का प्रतिनिधित्व करते और कोचिंग करते हुए देखा। मैंने उनके पदचिन्हों पर चलने का सपना देखना शुरू कर दिया। खेल के प्रति उनका जुनून, अनुशासन और समर्पण मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक था। क्रिकेट मेरा प्यार, मेरी महत्वाकांक्षा और मेरा भविष्य बन गया। मैंने अपना पूरा जीवन अपने कौशल को निखारने में बिताया है। उम्मीद थी कि एक दिन मुझे भी उनके जैसे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।”

उन्होंने आगे आगे लिखा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा जुनून और मेरा प्यार रहा है। लेकिन यहां मैं एक दर्दनाक वास्तविकता का सामना कर रही हूं। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) कराकर एक ट्रांस महिला बनने के बाद मेरे शरीर में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मांसपेशियों की याददाश्त और एथलेटिक क्षमताओं को खो रही हूं, जिन पर मैं कभी निर्भर थी। जिस खेल से मैं इतने लंबे समय से प्यार करती थी, वह मुझसे दूर होता जा रहा है। “

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें