Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins or Steve Smith who will be the captain in the Champions Trophy Australia announced the squad

पैट कमिंस या स्टीव स्मिथ, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा कप्तान? ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान

  • कप्तान पैट कमिंस टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान टखने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट के लिए उनका खेलना अनिश्चित है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी के रूप में नए चेहरे शामिल हैं, दोनों को पहली किसी आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है। चयन में चौतरफा क्षमताओं पर जोर दिया गया है, क्योंकि टीम का टारगेट पाकिस्तान और यूएई में आयोजित टूर्नामेंट के लिए गहराई और बहुमुखी प्रतिभा का संतुलन बनाना है। नाथन एलिस, जिनके शानदार प्रदर्शन ने होबार्ट हरिकेंस को बीबीएल 14 के फाइनल में पहुंचाया, उनको भी टीम में जगह मिली है। शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट की जगह ली है। वॉर्नर के संन्यास, ग्रीन की पीठ की सर्जरी और एबॉट के बाहर होने से इन नए खिलाड़ियों के लिए रास्ता साफ हो गया है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, पूर्व क्रिकेटर ने भारत को चेताया

कप्तान पैट कमिंस टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान टखने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट के लिए उनका खेलना अनिश्चित है। कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर भी नहीं गए। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर पैट कमिंस चोट के चलते नहीं खेल पाते तो यहां भी स्टीव स्मिथ कप्तानी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-स्टेज मैच पाकिस्तान में होंगे, जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सामना होगा। टीम का एकमात्र अभ्यास मैच 16 फरवरी को हंबनटोटा में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच है, जो गॉल में दूसरे टेस्ट के तीन दिन बाद होगा।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के 6 कप्तानों की तस्वीर हुई साफ, इन 4 टीमों का ऐलान करना बाकी

सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम की रणनीतिक गहराई पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि टीम में वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज सीरीज और पाकिस्तान की घरेलू सीरीज सहित हाल के सफल दौरों के प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें