ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर का दावा- ट्रैविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को ऐसे ट्रीट किया है, जैसे वह...
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने दावा किया है कि ट्रैविस हेड ने जसप्रीत बुमराह को ऐसे ट्रीट किया है, जैसे वह कोई रेगलुर बॉलर हैं। हालांकि, बुमराह दो बार इस सीरीज में हेड को आउट कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड और जसप्रीत बुमराह के बीच जारी लड़ाई को लेकर बात की। अब तक ऐसा लगा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज नहीं, बल्कि इंडिया वर्सेस ट्रैविस हेड और जसप्रीत बुमराह वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज लगी है। ये दोनों खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, ट्रैविस हेड का तोड़ जसप्रीत बुमराह के पास भी नहीं है। ऐसे में ग्रेग चैपल ने कहा है कि बुमराह को हेड ने ऐसे ट्रीट किया है, जैसे वह सामान्य बॉलर हैं।
ट्रैविस हेड 3 मैचों में 409 रन बना चुके हैं, जबकि बुमराह ने इन तीन मैचों में 21 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में जैसे बुमराह के आस-पास कोई नहीं है, वैसे ही बल्लेबाजी में हेड के करीब कोई नहीं है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को लिखे अपने कॉलम में ग्रेग चैपल ने कहा, "इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ट्रैविस हेड का प्रदर्शन उनके निडर रवैये का उदाहरण है। जहां ज्यादातर बल्लेबाज बुमराह के अपरंपरागत एक्शन, तेज गति और निरंतर सटीकता से बचने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं हेड ने उनके साथ किसी भी अन्य गेंदबाज की तरह ही व्यवहार किया है।"
हालांकि, ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में दो बार आउट कर चुके हैं। हेड दो शतक इस सीरीज में जड़ चुके हैं और पर्थ में 89 रनों की पारी खेल चुके हैं। चैपल ने बताया कि हेड के आक्रामक रवैये ने बुमराह को परेशान कर दिया है। उन्होंने लिखा, "इंटेंट के साथ खेलते हुए और बुमराह की गेंदों पर रन बनाने की कोशिश करते हुए, हेड ने ना केवल उनके खतरे को कम किया है, बल्कि उनकी लय को भी बिगाड़ा है। शॉर्ट गेंदों पर अटैक करने और फुल लेंथ की गेंदों पर सटीकता से बल्ला चलाने की उनकी क्षमता उल्लेखनीय है, जो उनकी प्रगति को रेखांकित करती है।"
ग्रेग चैपल ने ये भविष्यवाणी भी कर दी है कि हेड ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल से वे जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए उनको कप्तानी भविष्य में सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि ट्रैविस हेड पिछले तीन वर्षों में विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक सुधार करने वाले बल्लेबाज हैं और ऐसा होने के कारण उनके अगले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने की संभावना और मजबूत हो गई है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।