रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर हुए विवाद पर माइकल वॉन बोले- AI का इस्तेमाल करो
- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद पर माइकल वॉन ने भारत को पावरहाउस बताया और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ट्रांसलेट करने के लिए AI का इस्तेमाल करने को कहा है।
इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का समर्थन किया है। माइकल वॉन ने एक तरह से ऑस्ट्रेलियन मीडिया को लताड़ लगाई और उन्हें सलाह दी है कि बदलते युग में आपको एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए करना चाहिए। अगर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ऐसा करती तो फिर रविंद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनती।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से रूबरू होने के लिए रविंद्र जडेजा आए। जडेजा ने ज्यादातर सवालों का जवाब हिंदी में दिया। इससे ऑस्ट्रेलियन मीडिया नाखुश थी। इसके अलावा टीम बस होटल के लिए निकलने वाली थी। ऐसे में इस पीसी को थोड़ा सा छोटा रखा गया। इससे भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं थी। बीसीसीआई के मीडिया स्टाफ ने रविंद्र जडेजा को सलाह दी कि वे अंग्रेजी में प्रश्न स्वीकार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें बस पकड़नी थी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने बखेड़ा खड़ा कर दिया।
चैनल 7 ने एक रिपोर्ट चलाई और रविन्द्र जडेजा पर अंग्रेजी में जवाब देने से इनकार करने का आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से भारतीय मीडिया के लिए थी, इसलिए सभी सवाल हिंदी में पूछे गए। जडेजा, जो जाहिर तौर पर हिंदी भाषा में अधिक सहज हैं। ऐसे में उन्होंने हिंदी में ही जवाब दिया। इस पर अब माइकल वॉन ने क्लब पेरियार पॉडकास्ट में कहा, "इंडिया एक पॉवरहाउस है। वे स्पष्ट रूप से सोचते हैं कि हवाई अड्डे पर कैमरे लगाना और परिवारों को फिल्माना एक कदम आगे की बात है। और यह उनकी प्रतिक्रिया का तरीका है। यह मेरे लिए और अधिक नाटकीयता जोड़ता है।"
वॉन ने आगे कहा, "ऐसे AI सिस्टम हैं, जिनका उपयोग आप हिंदी को ऑस्ट्रेलियाई अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए यदि वे अंग्रेजी में बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। बस इसे सिस्टम में डालें और यह ऑस्ट्रेलियाई अंग्रेजी के रूप में सामने आएगा। आप बस जडेजा को कोट करें कि AI में क्या आता है? यह बिल्कुल वैसा ही नहीं हो सकता है, लेकिन यह काफी मजेदार होगा।"
माइकल वॉन ने इंडियन मीडिया मैनेजर के उस बयान पर भी मजे लिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि जडेजा को बस पकड़नी है। वॉन कहते हैं, "मुझे सीरीज में थोड़ा मसाला पसंद है। मुझे मोहम्मद सिराज बनाम ट्रैविस हेड पसंद है... जडेजा ने जो किया। मुझे भारतीय टीम का प्रेस ऑफिसर पसंद है। वह आदमी कुछ समय से वहां है। यू.के. में हमारे साथ उसके कुछ मुद्दे रहे हैं। मुझे बस यह पसंद है कि वह प्रेस से कैसे निपटता है और उन्हें जाने के लिए कहता है कि हमें बस पकड़नी है। मुझे नहीं लगता कि उनके पास बस हैं। यह झूठ है। मुझे लगता है कि उनके पास कारें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वे डबल-डेकर टीम बस में नहीं जाते। उनके पास बहुत अच्छी कारें हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।