Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Theres no hiding behind Ben Stokes Tells the truth about staying away from IPL 2025 Auction confused about WTC

इसे छिपाया नहीं जा सकता...बेन स्टोक्स ने बताया IPL 2025 ऑक्शन से दूर रहने का सच, WTC को लेकर है उलझन

  • स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नहीं दिया था। उन्होंने ऑक्शन से दूर रहने का सच बताया है। स्टोक्स ने साथ ही खुलासा किया कि वह WTC को लेकर उलझन में रहते हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच साल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेला था। वह चोटिल होने के कारण सीजन में ज्यादातर बाहर रहे। उन्हें चोटिल होने के कारण कई बार लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा है। 33 वर्षीय स्टोक्स ने अब आईपीएल ऑक्शन में नाम नहीं देने का सच बताया है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर के आखिरी चरण में हैं और इंग्लैंड के लिए खेलना उनकी प्राथमिकता है। हालांकि, स्टोक्स साउथ अफ्रीका में SA20 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे, जो 9 जनवरी से शुरू होगी।

'इस बात को छिपा नहीं सकते'

स्टोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ''अभी बहुत क्रिकेट बचा है। इस बात को छिपाया नहीं जा सकता कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं। मैं जितना संभव हो, उतना इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहता हूं। अपने शरीर का ख्याल रखना और जितना संभव हो सके खुद का ख्याल रखना उसके लिए महत्वपूर्ण है। यह प्राथमिकता के बारे में है। हालांकि, मैं इस साल साउथ अफ्रीका में रहूंगा। यह आने वाले समय को लेकर है। यह मेरे लिए सही निर्णय लेने के बारे में है ताकि मैं अपने करियर को जहां तक संभव हो, लंबा कर सकूं। मैं जब तक संभव हो इंग्लैंड की शर्ट को पहनना चाहता हूं।"

2011 में किया इंटरनशेनल डेब्यू

स्टोक्स ने 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अब तक 107 टेस्ट, 114 और 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं। वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने वनडे से भी रिटायरमेंट लिया था लेकिन वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए अपना फैसला बदल दिया। 2019 से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खेल जा रही है। इंग्लैंड टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है। इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-25 के मौजूदा चक्र में अभी छठे पायदान पर है। स्टोक्स का कहना है कि वह डब्ल्यूटीसी को लेकर थोड़ी उलझन में रहते हैं।

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के घर में चोरी करने वाला धरा गया, फिर भी रह गई ये कसर

WTC को लेकर उलझन में स्टोक्स

इंग्लैंड कैप्टन ने कहा, ''वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप थोड़ी उलझन भरी है। मैं इसे नहीं देखता। लंबे समय तक अगर आप वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, आपको मनचाहा परिणाम मिल रहा है तो आप खुद को फाइनल में और मिक्स में पाएंगे। मेरे और इस टीम के लिए यह मैच दर मैच, सीरीज दर सीरीज आगे बढ़ने के बारे में है। अगर आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं, जहां आप फाइनल में हैं तो यह बहुत बढ़िया है। मुझे वास्तव में याद नहीं आता कि मैंने कभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोचने के लिए कोई वास्तविक समय दिया है या नहीं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें