भारत नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी या पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी? आज ICC मीटिंग में होगा फैसला
- आईसीसी बोर्ड दुबई समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे) वर्चुअल बैठक करेगा, जिसमें आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी के भाग्य का फैसला किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, पड़ोसी मुल्क इस टूर्नामेंट की जोरो-शोरों से तैयारी कर रहा है। हालांकि टीम इंडिया के वहां जाने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ आईसीसी को भी तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा सकता है। आज यानी 29 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग है, जिसमें इस मुद्दे को लेकर चर्चा होगी और शाम तक अंतिम फैसला सुनाया जा सकता है। हालांकि मीटिंग से 24 घंटे पहले पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में दो बातें हो सकती है।
पहला यह कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकती है और दूसरी यह कि यह टूर्नामेंट भारत के बिना ही खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में नहीं होगी तो आईसीसी समेत ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड भारत को ना खिलाने की तो गलती नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है तो यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की जगह किसी और देश में शिफ्ट हो सकता है
आईसीसी बोर्ड दुबई समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे) वर्चुअल बैठक करेगा, जिसमें आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी के भाग्य का फैसला किया जाएगा।
यह बैठक आईसीसी की इस बात की महत्वपूर्ण परीक्षा होगी कि वह ऐसा समाधान निकाल पाए जो सभी हितधारकों, खास तौर पर भारत और पाकिस्तान को संतुष्ट कर सके। बैठक का समय भी महत्वपूर्ण है - यह श्रीलंका की टीम द्वारा पाकिस्तान का दौरा अचानक समाप्त करने और राजनीतिक अशांति के कारण स्वदेश लौटने के तीन दिन बाद हो रही है। पीसीबी ने वापसी को कमतर आंकते हुए कहा है कि राजनीतिक अशांति को सुरक्षा चिंताओं के बराबर नहीं माना जाना चाहिए।
क्रिकबज के अनुसार सूत्र ने खुलासा किया कि पीसीबी ने व्यापक रूप से चर्चित हाइब्रिड मॉडल के प्रति अपना विरोध दोहराया है, जिसमें संभावित रूप से भारत से संबंधित पांच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। पीसीबी का नवीनतम संचार एक रणनीतिक कदम प्रतीत होता है।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की जानी है। टूर्नामेंट की मेजबानी के असमंजस की वजह से अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान भी नहीं हो पाया है।
इस बीच, पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह देश के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मोहसिन नकवी ने बुधवार रात लाहौर में अचानक आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा, "जबकि भारतीय अधिकारी अपनी टीमों को पाकिस्तान भेजने से इनकार करते रहेंगे, पाकिस्तान भारत में होने वाले कार्यक्रमों में भाग नहीं लेगा। ऐसा असंतुलन स्वीकार्य नहीं है।"
आईसीसी सदस्यों द्वारा हाइब्रिड मॉडल के लिए मतदान करने के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारा रुख सर्वविदित है। हम पाकिस्तान के हितों की रक्षा करेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।