120 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला ये करिश्मा, मार्को यानसन ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
- 120 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में सात विकेट लेने का करिश्मा देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के पेसर मार्को यानसन ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने महज 41 गेंदों में श्रीलंका के सात बल्लेबाजों को चलता किया।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने एक ऐसे अद्भुत विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो आज से 120 साल पहले बना था। मार्को यानसन अब संयुक्त रूप से सबसे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सात विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ डरबन में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में यानसन ने तूफानी गेंदबाजी की। श्रीलंका की टीम यानसन के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई और पूरी टीम महज 42 रन बनाकर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम ने भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया था, लेकिन फिर भी उनको 149 रनों की बढ़त मिल गई।
वहीं, अगर बात मार्को यानसन के विश्व रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट निकाले। इस तरह यानसन ने 1904 में ह्यू ट्रंबल के बनाए गए विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ट्रंबल ने भी 41 गेंदों में ही यानी 6.5 ओवर में 7 विकेट मेंस टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ निकाले थे। वहीं, सात ओवर में सात विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में निकाल चुके हैं। इस तरह 120 साल के बाद किसी गेंदबाज ने 41 गेंदों में सात विकेट निकाले हैं। मार्को यानसन ने पांच ओवर में ही अपना पंजा खोलकर श्रीलंका को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था।
बारिश से बाधित इस मैच में जब श्रीलंका की टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 191 रनों पर समेट दिया था तो ऐसा लग रहा था कि इस मैच में श्रीलंका की टीम बढ़त हासिल कर सकती है। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने ऐसा होने नहीं दिया। श्रीलंका की टीम को पहला झटका 6 रन के कुल स्कोर पर लगा और फिर विकेट पर विकेट गिरते चले गए। श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास मार्को यानसन का तोड़ नहीं था। इसके अलावा वे जेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा के सामने भी फीके पड़ गए। कोएट्जी ने दो और रबाडा ने एक विकेट निकाला और पूरी टीम 13.5 ओवर में 42 रन पर ढेर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।