Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB has informed the ICC that they will not accept hybrid model for Champions Trophy not discuss this in board meeting

ICC से पंगा लेने को तैयार पाकिस्तान, कहा- हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी मंजूर नहीं

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC से पंगा लेने की कोशिश कर रहा है। बोर्ड मीटिंग से पहले कहा है कि हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी पीसीबी को स्वीकार नहीं है। इससे लगेगा को भारत का पक्ष लिया जा रहा है।

Vikash Gaur पीटीआई, कराचीThu, 28 Nov 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से पंगा लेने का पूरा मन बना लिया है। पीसीबी ने गुरुवार को आईसीसी को यह सूचित कर दिया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार नहीं करेगा। पीसीबी ने साथ ही विश्व संचालन संस्था से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में इस विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है। भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं जाएगी। इसी को लेकर आईसीसी की बैठक शुक्रवार 29 नवंबर को होनी है, जिसमें तय होगा कि टूर्नामेंट किस तरह खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित उलझन को सुलझाने के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार्य नहीं है। ’’ पीसीबी की ओर से लंबे समय से ‘हाइब्रिड मॉडल’ का विरोध जारी है और उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ना ढूंढा जाए। पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा।

ये भी पढ़ें:'यह स्वीकार्य नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां आकर ना खेलें'

सूत्र ने आगे कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि शुरू में भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने की संभावना पर विचार किया था, लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में ही खेले जाएंगे, क्योंकि फिर पाकिस्तान भी भारत में नहीं खेलेगा।’’ एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी ने आईसीसी को यह भी सूचित करने के लिए याद दिलाया है कि क्या बीसीसीआई ने अपनी सरकार से लिखित में पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई थी।

सूत्र ने आगे बताया, ‘‘आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी के आय सृजन में बीसीसीआई और भारतीय बाजार के योगदान को स्वीकार किया है, लेकिन आईसीसी को याद दिलाया कि पिछले कुछ वैश्विक टूर्नामेंट के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपने मैचों से राजस्व सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें