Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India wearing Black arm bands for remembering Former Prime Minister Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, गुरुवार को हो गया उनका निधन

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। गुरुवार 26 दिसंबर की रात में उनका निधन हो गया था। हर कोई इस महान अर्थशास्त्री और राजनेता को याद कर रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 05:23 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार 26 दिसंबर की रात को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। इस महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे इस दिग्गज राजनेता को हर कोई याद कर रहा है। 92 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। वहीं, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। इस तरह भारतीय टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री को ट्रिब्यूट दिया है।

भारतीय खिलाड़ी जब शुक्रवार 27 दिसंबर को एमसीजी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे तो सभी की आर्म पर एक ब्लैक बैंड बंधा हुआ था। इसे देखकर ज्यादातर लोग हैरान थे, लेकिन जिसको भी यह बात मालूम थी कि गुरुवार की देर रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है, उनको पता था कि भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हीं को याद करते हुए ब्लैक आर्म बैंड पहना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर फील्डिंग करने उतरे।

ये भी पढ़ें:LIVE: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू, रोमांच से भरपूर रहेगा शुक्रवार

अक्सर भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई ऐसा करती है कि देश का कोई बड़ा शख्स या क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कहता है तो उस शख्स की याद में खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आते हैं। ऐसा ही इस बार भी हुआ है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 311 रन बनाए थे और 6 विकेट खोए थे। इनमें से तीन विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले थे। आज मैच का दूसरा दिन है और खेल की दिशा आज के खेल से तय होगी कि ये मैच किस ओर जा सकता है। हालांकि, अभी लंबा समय इस मैच में बाकी है, लेकिन थोड़ी बहुत तस्वीर दूसरे दिन के खेल के बाद साफ हो जाएगी। पहला टारगेट टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया को आज जल्दी आउट करने का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें