Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Squad announced for Hong Kong Sixes Robin Uthappa named captain

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ये पूर्व सलामी बल्लेबाज बना कप्तान

  • Team India Squad for Hong Kong Sixes- हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रॉबिन उथप्पा की अगुवाई में मनोज तिवारी, नदीम, गोस्वामी, बिन्नी, जाधव और चिपली को टीम में शामिल किया गया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 10:56 AM
share Share

Team India Squad for Hong Kong Sixes- हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रॉबिन उथप्पा की अगुवाई में कुल 7 खिलाड़ियों का इस टीम में चयन हुआ है। उथप्पा के अलावा भारत ने मनोज तिवारी, शाबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव और भरत चिपली को टीम में शामिल किया है। यह टूर्नामेंट 1 से तीन नवंबर के बीच हॉन्ग कॉन्ग में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान सेमत कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित की गैरमौजूदगी में कौन करेगा BGT में कप्तानी? BCCI ने दे दिए संकेत

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात हैं।

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2024 इस टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और सात साल के अंतराल के बाद इसकी वापसी हो रही है। पहली बार यह टूर्नामेंट 1992 में खेला गया था, वहीं आखिरी संस्करण 2017 में हुआ था जब साउथ अफ्रीका चैंपियन बना था। मैच तीनों दिन सुबह 8:30 बजे से शाम 6 बजे तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए टिकट भी जारी कर दिए गए हैं, जिनकी कीमत पहले दिन 150 डॉलर, दूसरे दिन 250 डॉलर और तीसरे दिन 350 डॉलर है। तीनों दिनों के लिए प्रत्येक टिकट की कीमत 580 डॉलर है।

ये भी पढ़ें:क्या मैं नीलामी में बिकूंगा…पंत के मिड नाइट पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली!

क्या है हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस?

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है जिसे आईसीसी की मान्यता प्राप्त है। इस टूर्नामेंट में 8 से 12 टीमें हिस्सा लेती है। विकेट कीपर को छोड़कर हर गेंदबाज को एक ओवर करना होता है। जिस वजह से हरफनमौलाओं के लिए यह टूर्नामेंट ज्यादा सही माना जाता है। इंग्लैंड ने सबसे अधिक 5 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। वहीं भारत 2005 में एकमात्र बार चैंपियन बना था।

मैच छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं, जिसमें एक पारी में 5 ओवर होते हैं। हालांकि, फाइनल मैच में एक ओवर 8 गेंदों का होता है।

यदि 5 ओवर समाप्त होने से पहले 5 विकेट गिर जाते हैं, तो अंतिम बल्लेबाज बल्लेबाजी करेगा तथा पांचवां बल्लेबाज रनर की भूमिका निभाएगा। जो बल्लेबाज आउट नहीं होता है, उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा तथा उसके आउट होते ही पारी समाप्त हो जाएगी।

बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने के बाद वे वापस आ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें