रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन करेगा कप्तानी? BGT से पहले BCCI ने दे दिए संकेत
- न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बना बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि अगर रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले कुछ मैच मिस करते हैं तो बुमराह कप्तान के रूप में दिख सकते हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि निजी कारणों के चलते हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। इसकी जानकारी रोहित ने बीसीसीआई को दे दी है। ऐसे में हर किसी के जहन में एक ही सवाल है कि अगर रोहित नहीं तो कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा। क्रिकेट के गलियारों में ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा जारी है, मगर अब बीसीसीआई ने संकेत दे दिए हैं कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर सकता है।
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ उन्होंने टीम के उप-कप्तान की भी घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का डिप्टी चुना गया है। ऐसे में यह सीधे-सीधे संकेत है कि अगर रोहित शर्मा टीम में नहीं होंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ही निभाएंगे।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया जाएगी तो पहले दो टेस्ट मैचों में फैंस को ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह टॉस के लिए जाते हुए नजर आ सकते हैं। यह एक अद्भुत ही नजारा होगा।
बता दें, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नंबर से शुरू हो रहा है। यह टूर कई मायनों में खास रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है तब से यह पहला मौका होगा जब दोनों के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4-4 मैच की सीरीज होती थी।
भारत की नजरें ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर लगातार तीसरी बार धूल चटाने पर होगी। टीम इंडिया इससे पहले 2018 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर तिरंगा लहरा चुकी है। वहीं कंगारू 2014 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।