Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Playing XI vs Australia 1st Test IND vs AUS No Ashwin Jadeja Nitish Reddy and Harshit Rana to make debut

India vs Australia Playing XI: जडेजा-अश्विन बाहर, IND vs AUS पर्थ टेस्ट में ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

  • Team India Playing XI vs Australia 1st Test- पहले टेस्ट में भारत अश्विन और जडेजा को बाहर बैठा वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकता है। वहीं नीतिश रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 07:08 AM
share Share

Team India Playing XI vs Australia 1st Test- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार पहले टेस्ट में ना तो आर अश्विन खेलने वाले हैं और ना ही रविंद्र जडेजा। भारतीय टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला लेते हुए इन दोनों स्टार स्पिनर को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका देने के मूड में है। इसके अलावा पर्थ टेस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी डेब्यू भी कर सकते हैं, आइए एक नजर डालते हैं पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI पर-

ये भी पढ़ें:सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया धमाल, कूच बिहार ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे, वहीं रोहित शर्मा के बैकअप के रूप में भारतीय स्क्वॉड में शामिल देवदत्त पडिक्कल को भी मौका मिल सकता है और वह चोटिल शुभमन गिल की जगह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। पडिक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

वहीं नंबर-4 पर विराट कोहली और उनके बाद ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे। नंबर-6 पर टीम इंडिया स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। इस नंबर पर वैसे तो सरफराज खान खेलते हैं, मगर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम के प्लान से सहमत नहीं हैं गावस्कर, अश्विन-जडेजा की जोड़ी पर लगाई मुहर

इसके अलावा बॉलिंग अटैक में भारत एक स्पिनर के साथ चार तेज गेंदबाज चुनेगा। स्पिनर में सबको हैरान करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे। इस दौरान उनका साथ मोहम्मद सिराज देंगे। पर्थ टेस्ट में ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं, जो बुमराह के पेस अटैक को पूरा करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें