Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Sunil Gavaskar wants Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja in playing xi for first test

भारत के प्लान से सहमत नहीं हैं सुनील गावस्कर, पहले टेस्ट के लिए अश्विन-जडेजा की जोड़ी पर लगाई मुहर

  • सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम को हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को खिलाना चाहिए और इस वजह से वह पहले टेस्ट में अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी को देखना चाहते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ऑलराउंडर नीतीश कुमार को मौका दे सकती है। नीतीश भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारतीय टीम के इस प्लान से सहमत नहीं है और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपने दो प्रमुख स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को शामिल करने का समर्थन किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर का हमेशा से मानना ​​रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम को हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को खिलाना चाहिए, भले ही इसके लिए दो स्पिनरों को मैदान में उतारना पड़े। भारतीय टीम में आंध्र के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलने की पूरी संभावना है जो चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''मेरा मानना ​​है कि आपको टेस्ट मैच के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा फिर चाहे पिच कैसा भी व्यवहार करे। अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों ने मिलकर लगभग 900 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिलकर आधा दर्जन से अधिक टेस्ट शतक भी लगाए हैं।''

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने तर्क को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘भले ही उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिले लेकिन वे अपने कौशल और अनुभव से रन बनाने की गति को धीमा कर सकते हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:2018 में टूटा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, जानिए आंकड़ों में भारत से कितना आगे है AUS

एक खिलाड़ी और फिर एक विश्लेषक के रूप में बहुत से बदलावों को देखने वाले ‘लिटिल मास्टर’ गावस्कर भविष्य में क्या होने वाला है इस बारे में चिंता नहीं करना चाहते। यह पूछे जाने पर कि बदलाव कितना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी इतना आगे देख रहा है और इस टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित है, विशेष रूप से पहले कुछ टेस्ट पर जो महत्वपूर्ण होंगे।''

गावस्कर को साथ ही भरोसा है कि भारत की प्रतिभावान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार को पीछे छोड़ चुकी है और उसका ध्यान पूरी तरह से पांच मैच की आगामी सीरीज पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें