Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़delhi vs Meghalaya former India batter Virender Sehwag son Aaryavir hits Double Century in Cooch Behar Trophy

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया धमाल, कूच बिहार ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक

  • पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी मैच के पहले दिन दिल्ली के लिए दोहरा शतक लगाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:56 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को दमदार पारी खेलते हुए सबका ध्यान खींचा है। सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को कूच बिहार ट्रॉफी में शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर दिल्ली और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोहरा शतक जड़ा। आर्यवीर मैच के दूसरे दिन 200 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मेघालय ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 260 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं। इस दौरान आर्यवीर और एस बुग्गा के बीच पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़ें:2018 में टूटा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, जानिए आंकड़ों में भारत से कितना आगे है AUS

बुग्गा ने दूसरे दिन आउट होने से पहले शतक बनाया, लेकिन आर्यवीर दिन के खेल के अंत टिके। वे 229 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अपनी पारी में 34 बाउंड्री लगा चुके हैं। आर्यवीर के अलावा धन्या नाकरा भी 91 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे। इस साल की शुरुआत में आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अंडर-19 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल सहवाग ने बताया कि उनका बेटा आईपीएल खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें