वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने मचाया धमाल, कूच बिहार ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
- पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी मैच के पहले दिन दिल्ली के लिए दोहरा शतक लगाया।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को दमदार पारी खेलते हुए सबका ध्यान खींचा है। सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को कूच बिहार ट्रॉफी में शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर दिल्ली और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोहरा शतक जड़ा। आर्यवीर मैच के दूसरे दिन 200 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मेघालय ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 260 रन बनाए। दिल्ली ने इसके जवाब में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं। इस दौरान आर्यवीर और एस बुग्गा के बीच पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी हुई।
बुग्गा ने दूसरे दिन आउट होने से पहले शतक बनाया, लेकिन आर्यवीर दिन के खेल के अंत टिके। वे 229 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अपनी पारी में 34 बाउंड्री लगा चुके हैं। आर्यवीर के अलावा धन्या नाकरा भी 91 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे। इस साल की शुरुआत में आर्यवीर ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अंडर-19 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 रन की शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल सहवाग ने बताया कि उनका बेटा आईपीएल खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।