Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India has crossed the record of highest chase in Test cricket now Australia will have to create history

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट जीतने के लिए बनाना होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक चेज नहीं हुआ इतना बड़ा टारगेट

  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में चेज किया था। उस दौरान कैरेबियन टीम ने 418 रन चेज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 02:57 PM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मैच में अपना शिकंजा कसा हुआ है। पहली पारी में भले ही भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गए हो, मगर दूसरी पारी में उन्होंने इसकी भरपाई की। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी 487 रन पर घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का टारगेट रखा है। अगर कंगारुओं को पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें इतिहास रचना होगा। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट चेज का वर्ल्ड रिकॉर्ड 418 रनों का है।

ये भी पढ़ें:पर्थ में लगातार बदल रहा पिच का रंग, कितना स्कोर होगा भारत के लिए सेफ? जानिए

बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में चेज किया था। उस दौरान कैरेबियन टीम ने 418 रन चेज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में चेज हुए सबसे बड़े टारगेट की बात करें तो यह 414 रनों का है जो साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम के खिलाफ 2008 में चेज किया था।

टेस्ट क्रिकेट में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट

418- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003

414- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008

404- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948

403- भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1976

395- वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021

ये भी पढ़ें:22 की उम्र में जायसवाल ने की सचिन के ‘महारिकॉर्ड’ की बराबरी, ब्रैडमैन टॉप पर

इसके अलावा एक नजर ऑस्ट्रेलिया द्वारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चेज किए गए सबसे बड़े टारगेट की बात करें तो वह 404 रनों का है जो कंगारुओं ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंगले में किया था।

404 बनाम इंग्लैंड, 1948

369 बनाम पाकिस्तान, 1999

359 बनाम वेस्टइंडीज, 1978

339 बनाम इंडिया, 1977

336 बनाम साउथ अफ्रीका, 1950

अगला लेखऐप पर पढ़ें