22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने की सचिन तेंदुलकर के इस ‘महारिकॉर्ड’ की बराबरी, डॉन ब्रैडमैन नंबर-1
- पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 161 रनों की मेराथन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया जिसमें 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 161 रनों की मेराथन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया जिसमें 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 150 रन का आंकड़ा छूते ही सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का यह चौथा 150+ का स्कोर है। अभी तक उन्होंने अपने टेस्ट करियर में चार शतक जड़े हैं और हर बार 150 रन का आंकड़ा पार किया है, इस दौरान उनके नाम दो दोहरे शतक भी हैं। 23 साल से कम की उम्र में सबसे ज्यादा बार 150 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी 23 साल की उम्र से पहले ये कारनामा 4 बार किया था। वहीं दुनिया में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले 5 या उससे अधिक बार 150 से अधिक का स्कोर किया है। ब्रैडमैन 8 बार यह कारनामा कर इस लिस्ट के टॉप पर हैं।
वहीं अन्य विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम भी 4-4 बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड है।
23 की उम्र से पहले सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर
8 - डॉन ब्रैडमैन
4 - जावेद मियांदाद
4 - ग्रीम स्मिथ
4 - सचिन तेंदुलकर
4- यशस्वी जयसवाल
बात मुकाबले की करें तो, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत की हुई है। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। भारत पहली इनिंग में 150 रन पर ढेर हो गया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन ही बना पाया था। दूसरी पारी में भारत खबर लिखे जाने तक 316 रन बना चुका है और लीड 362 रनों की हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।