आर अश्विन को अनकैप्ड प्लेयर ने किया रिप्लेस, BCCI ने लगाई मुहर, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पहुंचेगा मेलबर्न
- अनकैप्ड प्लेयर तनुष कोटियन ने इंडिया टेस्ट स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन को रिप्लेस किया है। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंचेंगे। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले के बारे में बताया। वह सीरीज बीच में छोड़कर भारत लौट आए। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मैच गुरुवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर (एमसीजी) खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग टेस्ट है। इंडिया स्क्वॉड में अश्विन को 26 वर्षीय तनुष कोटियन ने रिप्लेस किया है।
मुंबई में जन्मे कोटियन अनकैप्ड प्लेयर (जिसने इंटरनेशनल मैच नहीं खेला) हैं। वह ऑफ स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को कोटियन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल करने पर मुहर लगाई। उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार पांच विकेट हाल लिया है। वह साथ ही दो शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुचेंगे।
कोटियन ने मुंबई की रणजी ट्रॉफी 2023-24 जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए। पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, भारत ए दौरे का हिस्सा रहे कोटियन को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया। बोर्ड के मुताबिक, ‘‘कोटियन को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।’’
कोटियन ने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिए नाबाद 39 रन बनाए और दो विकेट लिए। उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिए आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाए थे। वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है। 38 वर्षीय अश्विन भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।