तबरेज शम्सी के पोस्ट से चौंकी दुनिया, जसप्रीत बुमराह के साथ बना ऐसा संयोग कि कोई नहीं कर पाएगा विश्वास
- तबरेज शम्सी और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 70 T20I खेले हैं जिसमें दोनों ने ने 1509-1509 गेंदें फेंकी है और हैरानी की बात है कि इस दौरान दोनों ने बराबर 89-89 विकेट चटकाए हैं।
साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस पोस्ट में तबरेज ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अपने कुछ आंकड़े शेयर किए हैं। इन आंकड़ों को देखने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, तबरेज शम्सी और जसप्रीत बुमराह ने अभी तक T20I में एक समान मैच खेलने के साथ-साथ बराबर गेंदें फेंकी है और उनके विकेट में भी कोई अंतर नहीं है। ऐसा गजब का संयोग देख पूरी दुनिया हैरान है।
जसप्रीत बुमराह और तबरेज शम्सी ने अभी तक कुल 70 T20I मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने 1509-1509 गेंदें फेंकी है और इस दौरान दोनों ने बराबर 89-89 विकेट चटकाए हैं। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है। हालांकि रन खर्च करने के मामले में बुमराह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से थोड़े कंजूस रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने 6.28 की इकॉनमी के साथ 1579 रन खर्च किए हैं, वहीं शम्सी ने 7.39 की इकॉन्मी के साथ 1859 रन खर्च किए हैं। यही दोनों गेंदबाजों के बीच एकमात्र अंतर है।
एक और फन फैक्ट यह भी है कि दोनों ने अपना-अपना आखिरी T20I एक दूसरे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के रूप में खेला था।
जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम को मेजबानों के खिलाफ 22 नवंबर से 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बुमराह की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।