Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Harshit Rana and Prasidh Krishna in race for 3rd pacer slot in Perth Test against australia

हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर्थ टेस्ट में खेलने की दौड़ में, मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलेंगे

  • 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को मौका मिल सकता है। दोनों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

तेज गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पहले टेस्ट के लिए भारत की एकादश में तीसरे तेज गेंदबाज की जगह लेने की दौड़ में हैं। सिर्फ 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हर्षित के बारे में कहा जा रहा है कि वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की गति और अच्छी उछाल हासिल करने की क्षमता के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट अभ्यास के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया।

दूसरी ओर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कर्नाटक के इस खिलाड़ी के साथ काफी समय बिताया जिन्होंने हाल ही में मैकाय और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘ए’ श्रृंखला के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। प्रसिद्ध को दो टेस्ट खेलने का अनुभव है और अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं।

इस बीच मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा सीरीज के दूसरे हाफ में ही हो सकता है। चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें, जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।

मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन कल किया जाएगा। अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना ​​है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगा बड़ा बदलाव, गिलेस्पी की जगह जावेद बनेंगे नए कोच

यह समझा जाता है कि चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। हालांकि एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें