Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIPL 2025 Sunil Gavaskar predicts Shreyas Iyer new ipl team ahead of ipl auction

श्रेयस अय्यर के लिए ये दोनों टीमों के बीच होगी जंग, सुनील गावस्कर ने बता दिए हैं नाम

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि आगामी नीलामी में श्रेयस अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें बोली लगा सकती हैं। श्रेयस की कप्तानी में पिछले सीजन केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 10:16 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर की नई टीम की भविष्यवाणी की है। गावस्कर का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस के लिए बोली लगाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी। हालांकि उन्होंने आगामी नीलामी से पहले टीम से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि गावस्कर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स भी श्रेयस अय्यर के लिए बोली लगा सकता है, अगर वह ऋषभ पंत को नहीं चुनते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करना मुश्किल होगा। क्योंकि उनके आरटीएम कार्ड नहीं है और उनका पर्स में सिर्फ 51 करोड़ रुपये हैं। श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से 2022 में बतौर कप्तान जुड़े थे। 2023 में वह बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की और केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 574 प्लेयर्स पर लगेगी बोली

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ''जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल (2024) जीता था। श्रेयस अय्यर कप्तान थे, जैसा मैंने पहले ऋषभ पंत के लिए कहा था, फीस को लेकर असहमति हो सकती है।'' श्रेयस अय्यर ने आगामी नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। उनका पिछले सीजन 14 मैचों में 351 रन बनाए हैं।

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि एक बार जब श्रेयस अय्यर नीलामी में आ जाएंगे, तो केकेआर भी उनके लिए बोली लगा सकता है। अगर केकेआर बोली नहीं लगाता है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली ऐसा करेगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें