Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़World Cup 2023 These 7 teams including India qualified Alarm bells rang for South Africa West Indies and Sri Lanka

World Cup 2023: भारत समेत इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई; साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के लिए बजी खतरे की घंटी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुल 8 टीमें ही डायरेक्ट वालीफाई कर सकती है, ऐसे में अभी भी एक टीम की जगह खाली है। इस जगह के लिए तीन दावेदार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Nov 2022 04:47 PM
share Share

आईसीसी ने सोमवार को उन टीमों की लिस्ट जारी की जिन्होंने भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है। मेजबान देश होने की वजह से भारत को सीधा एंट्री मिल गई है, वहीं उनके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस सूची में जुड़ने वाली नवीनतम टीम अफगानिस्तान की है, रविवार रात श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे बारिश की वजह से धुलने के कारण इस टीम को वर्ल्ड कप 2023 का टिकट मिला।

PAK vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए मार्क वुड; जानें वजह

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुल 8 टीमें ही डायरेक्ट वालीफाई कर सकती है, ऐसे में अभी भी एक टीम की जगह खाली है। इस जगह के लिए तीन दावेदार  साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका है। ताजा लिस्ट के अनुसार वेस्टइंडीज 88 प्वाइंट्स के साथ 8वें, श्रीलंका 67 अंक के साथ 10वें और साउथ अफ्रीका 59 प्वाइंट्स के साथ 11वें पायदान पर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनमें से कौन सी एक टीम के वर्ल्ड कप 2023 का सीधा टिकट मिलेगा। वहीं बाकी बची दो टीमों को अगले साल वर्ल्ड कप से पहले क्वालीफायर मैच खेलने होंगे।

बता दें, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत समेत कुल 8 टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बची हुई टीमों को पांच एसोसिएट टीमों के साथ आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलने होंगे। 

सुपर लीग में हर टीम को 4 घर में और 4 बाहर यानि कि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। हर सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे, तो टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें