Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag trolls England after they lost the Dharamsala Test by an innings and 64 runs at the HPCA Stadium

IND vs ENG : वीरेंद्र सहवाग ने सीरीज हारने पर इंग्लैंड के लिए मजे, कहा- बैजबॉल की बत्ती गुल

वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के कप्तान और उनकी बैजबॉल शैली की जमकर आलोचना की है। सहवाग का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मैच के बाद पूरी तरह उम्मीद छोड़ दी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 12:49 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर जमकर लताड़ लगाई है। शनिवार को इंग्लैंड की टीम ने धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच को पारी और 64 रनों से गंवाया। सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम ने जिस स्तर का खेल खेला उसके सामने इंग्लैंड की टीम टिक नहीं सकी। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम को कुछ समझ नहीं आया। 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा, ''बैजबॉल, बत्ती गुल, इंग्लैंड की टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल सकी और दूसरे टेस्ट के बाद पूरी तरह बेअसर दिखे। कप्तान के बुरी तरह असफल होने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गईं और ऐसा लग रहा था जैसे वे भ्रम में जी रहे हैं। इंग्लैंड के पास इस मेथड को सफल करने के लिए कोई उपाय नहीं था।''

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बल्ला पहले मैच में चला था लेकिन उसके बाद वह लगातार फ्लॉप रहे। बेन स्टोक्स ने 5 मैचों में 19.90 के औसत से 199 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा। स्‍टोक्‍स ने पांचवें टेस्ट के बाद कहा, ''हमें सीरीज में बेहतर टीम ने पछाड़ दिया। हमें आने वाले समय में काफी क्रिकेट खेलना (न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान सीरीज) है, जिसका हमें इंतजार है। जब आप इंडिया सीरीज को देखें तो हम छोटे-छोटो मोमेंट्स को बरकरार नहीं रख सके। हम सभी व्यक्तिगत रूप से जानते हैं कि गलती कहां हुई। हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे।''

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पारी के लिहाज से दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा

भारत ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला 4-1 से जीती। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें