Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Throw me to the wolves and I come back leading the pack tweeted Rohit Sharma in 2018 and he did something like that

मुझे भेड़ियों के झुंड में फेंको और मैं... रोहित शर्मा का छह साल पुराना ट्वीट वायरल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया, तो ऐसा लगा था कि इंडियन क्रिकेट में काफी कुछ बदलने वाला है और काफी कुछ बदलते हुए देखा भी गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 04:25 PM
share Share

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पिछली आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक तो पहुंच रही थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पा रही थी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा के लिए चीजें आसान नहीं थीं। विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी खुद छोड़ी थी, लेकिन वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया और फिर टेस्ट कप्तानी भी उन्होंने छोड़ दी। रोहित टीम में आए उन्होंने अपने अंदाज में टीम को मैनेज करना शुरू किया और 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया। रोहित का एक छह साल पुराना ट्वीट अचानक से वायरल हो गया है।

रोहित शर्मा ने 2018 में ट्विटर पर ASKRO सेशन किया था, जिसमें उनसे एक शख्स ने पूछा था एक कोट जो आपको डिस्क्राइब करता हो। इस पर रोहित ने जवाब में लिखा था, 'मुझे भेड़ियों के झुंड के सामने फेंक दो, मैं उनकी अगुवाई करते हुए वापस लौटूंगा।' (Throw me to the wolves and I come back leading the pack)

ये भी पढ़ें:वानखेड़े स्टेडियम में चलते-चलते अचानक डांस करने लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, उसके बाद ... VIDEO बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा मन

यह कोट सुजैन कोलिन्स का है। इस लाइन का मतलब ये है कि अगर किसी इंसान को धोखे से या फिर जानबूझकर मुश्किल हालात में डाल दिया जाए और वो वहां से भी जीतकर लौटे। रोहित शर्मा ने जिस तरह से भारतीय क्रिकेट फैन्स को यह खुशी दी है, इसे सालों तक याद रखा जाएगा। खुद रोहित शर्मा भी जिस तरह से खिताब जीतने के बाद रोए, दिखाता है कि यह उनके दिल के कितना ज्यादा करीब था।

ये भी पढ़ें:रोहित को चूमकर थक नहीं रहीं थीं उनकी मां, कप्तान साहब का रिऐक्शन ऐसा कि हर इंडियन बेटा कर लेगा रिलेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें