India Victory Parade: पागलपन देखने को... विक्ट्री परेड शुरू होने से पहले क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया की जब विक्ट्री परेड शुरू हुई, तब कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पागलपन देखने को मिलने वाला है। रोहित शर्मा ने कहा कि पूरे देश को जो खुशी मिली है, उसे देखकर उन्हें गर्व हो रहा है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया। ओपन बस में कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ट्रॉफी के साथ सवार हुई और लोगों के हुजूम के बीच सबको सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा। रोहित शर्मा 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे, और 2024 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता। 2007 में भी विनिंग परेड हुई थी, लेकिन रोहित ने बताया कि क्यों यह विक्ट्री परेड और यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके लिए थोड़ी ज्यादा खास है।
रोहित शर्मा ने विक्ट्री परेड के लिए ओपन बस में सवार होने के बाद कहा, '2007 अलग फीलिंग थी, विक्ट्री परेड दोपहर में शुरू हुई थी और यहां अब शाम हो चुकी है। मैं 2007 कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि वो मेरा पहला वर्ल्ड कप था, लेकिन ये वर्ल्ड कप थोड़ा सा ज्यादा खास है क्योंकि मैं टीम को लीड कर रहा था। तो मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है। यहां पागलपन देखने को मिलेगा। आप देख सकते हैं कि लोगों में कितना एक्साइटमेंट है। ये दिखाता है कि इस वर्ल्ड कप की क्या अहमियत है, सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए... इसकी बहुत ज्यादा अहमियत है। तो मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हूं कि हम अपने देश के लोगों के लिए कुछ ऐसा हासिल कर पाए।'
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब तो 29 जून को बारबाडोस में ही जीत लिया था। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया था, लेकिन इसका असली जश्न अब जाकर मना है। 4 जुलाई को सुबह से ही पूरे देश में जश्न का माहौल दिखा। मरीन ड्राइव पर एक तरफ अरब सागर था, तो एक तरफ इंडियन क्रिकेट फैन्स का हुजूम... जो नजारे दिखे उसे देखकर ऐसा लगा जैसे कि मानो पूरा मुंबई शहर उस समय सड़क पर था और इंडियन क्रिकेट टीम के साथ इस खास जश्न में शरीक हो रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।