Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़These are the big challenges of 2024 for Team India Sunil Gavaskar and Irfan Pathan explained

टीम इंडिया के लिए 2024 के ये हैं बड़े चैलेंज... सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने किया एक्सप्लेन

साल 2023 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल भारत ने गंवाया और साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 मिलाजुला रहा। दो बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंची, हालांकि दोनों बार चूक गई। इसके अलावा टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर भी लगातार उथल-पुथल देखने को मिली। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ट्राजिशन फेस से गुजर रही है। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से आगे बढ़कर टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा टैलेंट को मौका देती नजर आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने एक्सप्लेन किया है कि टीम इंडिया के सामने 2024 में कौन सी मुश्किलें सामने होंगी और उनका किस तरह से सामना किया जाना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया में नए टैलेंट को मौका मिलना चाहिए, लेकिन साथ ही साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भी रहना जरूरी है।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'आपको युवा टैलेंट के साथ-साथ अनुभव भी टीम में चाहिए होता है और इसलिए दोनों को साथ में लेकर चलना बहुत जरूरी है और 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को इस पर फोकस करना चाहिए।' वहीं इरफान पठान का मानना है कि टीम इंडिया को पेस अटैक को लेकर काम करना चाहिए और युवा तेज गेंदबाजों पर फोकस करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:IND vs SA: शार्दुल ठाकुर से बेहतर तो... के. श्रीकांत ने बताया केपटाउन टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI

इरफान पठान ने मौजूदा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज उदाहरण देते हुए कहा कि मोहम्मद शमी की टीम को कमी खली और जसप्रीत बुमराह अगर चोटिल होते हैं, तो आपको उनके लेवल का तेज गेंदबाज मिलना मुश्किल है। अभी जरूरत है कि छह-सात तेज गेंदबाजों को तैयार किया जाना चाहिए। इसके अलावा इरफान पठान ने कप्तानी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आगे लीडरशिप किसे मिलनी चाहिए? यह सोचने वाली बात होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दो-तीन लीडर तैयार करना और उनकी फिटनेस पर नजर बनाए रखना टीम इंडिया के लिए अहम होगा।

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर लटकी तलवार, केपटाउन टेस्ट है उनके लिए अहम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें