Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India is wearing black armbands today in memory of Anshuman Gaekwad who passed away on Wednesday

श्रीलंका के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया? जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उतरी। इसके पीछे का रहस्य कुछ और नहीं, बल्कि भारतीय टीम ने भारत के महान क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को याद किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी शुक्रवार 2 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले के लिए जब टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आए तो उनके बाएं हाथ में जर्सी पर ब्लैक आर्मबैंड बंधा हुआ था। भारतीय क्रिकेटर इस काली पट्टी को बांधकर मैदान पर क्यों उतरे? इसके पीछे की सच्चाई बहुत ही दर्द भरी है, क्योंकि हाल ही में एक पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है। 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व महान क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को ट्रिब्यूट दिया है और उनको याद किया है। कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि फील्डिंग के दौरान हर एक भारतीय क्रिकेटर के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। अंशुमान गायकवाड़ काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन बुधवार 31 जुलाई का रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। बीसीसीआई ने भी उनकी मदद की थी, लेकिन वे जिंदगी की जंग हार गए। 

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को जैसे ही अंशुमान गायकवाड़ के बारे में जानकारी लगी थी तो उन्होंने मदद करने की पूरी कोशिश की थी और बीसीसीआई से भी मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि, संदीप पाटिल ने इस बात की जानकारी सबसे पहले दी थी कि अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से पीड़ित हैं और उनके पास इलाज के लिए उतने पैसे नहीं हैं। बाद में बीसीसीआई ने एक करोड़ रुपये अंशुमान के लिए मंजूर किए थे। 

अंशुमान गायकवाड़ ने 1975 से 1985 तक कुल 40 टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए खेले और 1975 से 1987 तक वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। इस फॉर्मेट में वे 15 ही खेल पाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1985 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में सिर्फ 269 रन ही बना सके। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 12000 से ज्यादा रन बनाए। थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी वे करते थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा सफल नहीं हो पाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें