Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़scott styris ab de villiers challenge on RCB and CSK TO shirts

IPL 2024 एक बार CSK की जर्सी पहन लो... RCB को लेकर एबी डिविलियर्स- स्कॉट स्टायरिस में लगी यह कैसी शर्त

IPL 2024 के दौरान मैदान में टीमें आपस में भिड़ रही हैं तो बाहर उनके दिग्गज समर्थक भी इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं। ताजा मामला स्कॉट स्टायरिस और एबी डिविलियर्स का है। दोनों आरसीबी पर भिड़े हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 April 2024 03:17 PM
share Share

IPL 2024 के दौरान मैदान में टीमें आपस में भिड़ रही हैं तो बाहर उनके दिग्गज समर्थक भी इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं। ताजा मामला स्कॉट स्टायरिस और एबी डिविलियर्स का है। यह दोनों दिग्गज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर आपस में भिड़ गए हैं। इसको लेकर स्टायरिस ने ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि एबी डिविलियर्स ने मेरे ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने सीएसके की शर्ट पहनने से मना कर दिया है। ऐसे में मेरे पास कोई चारा नहीं बचा है। अब मैं बाकी छह मैचों के दौरान भी आरसीबी की ही टी शर्ट पहनूंगा। स्टायरिस ने यह भी कहा था कि वह आरसीबी के लिए अनलकी साबित हो रहे हैं।

यह है पूरा मामला
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंटर स्कॉट स्टायरिस आईपीएल के दौरान आरसीबी की जर्सी में नजर आ रहे थे। यह देखकर दक्षिण अफ्रीकी स्टार और आरसीबी के लिए खेल चुके डिविलियर्स ने इसके लिए स्टायरिस को मना किया। उन्होंने स्टायरिस से रिक्वेस्ट की कि वह आरसीबी की जर्सी न पहनें। इसके पीछे उनका मकसद है कि आरसीबी टीम को  स्टायरिस की नजर न लगे। गौरतलब है कि आरसीबी के लिए यह सीजन काफी खराब गया है। अभी तक खेले गए सात मुकाबलों में वह मात्र एक ही मैच जीत सकी है। मात्र दो अंकों के साथ आईपीएल 2024 के प्वॉइंट्स टेबल पर आरसीबी सबसे निचले पायदान है। इतना ही नहीं, वह आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई है। 
स्टायरिस की काउंटर डिमांड
उधर स्टायरिस ने डिविलियर्स की रिक्वेस्ट पर अलग ही डिमांड रख दी थी। उन्होंने कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीकी लीजेंड सिर्फ एक बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहन लें तो वह बाकी मैचों में आरसीबी की जर्सी पहनना छोड़ा देंगे। यह सारा वाकया जियो सिनेमा के शो द इनसाइडर्स का है। इस दौरान मौजूद ओएन मोर्गन ने भी यह स्वीकार किया कि स्टायरिस ने डिविलयर्स को जो काउंटर-चैलेंज दिया है, वह फेयर है। गौरतलब है कि आरसीबी की इस सीजन की शुरुआत ही हार से हुई थी। चेन्नई ने उन्हें अपने घर में हराया था। इसके बाद वह इससे उबर नहीं सके। हालिया मुकाबले में आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ रन से हार गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें