Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma showed the trophy to fans by sticking out his tongue then did a funny dance captain style of celebration was different from others VIDEO

जीभ निकाल फैन्स को दिखाई ट्रॉफी, फिर किया Funny डांस, रोहित के जश्न का अंदाज सबसे हटकर- VIDEO

टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ स्वदेश पहुंच चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का जानदार स्वागत हुआ। इस दौरान क्या कुछ हुआ, आप इस वीडियो में देखें।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 July 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

Team India Return: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी आखिरकार भारत पहुंच ही गई। करोड़ों देशवासियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। भारत ने 29 जून की रात में बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते टीम इंडिया का स्टे बढ़ा दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया स्पेशल विमान से वहां से निकाला और साथ ही बारबाडोस में फंसे भारतीय जर्नलिस्ट को भी इस विमान से स्वदेश लेकर वापस आए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब एयरपोर्ट पर फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी दिखाई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। एयरपोर्ट से टीम इंडिया बस में आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हुई। रास्ते भर में फैन्स की हुजूम उमड़ा हुआ था। रोहित शर्मा ने बस की विंडो से फैन्स को ट्रॉफी का दीदार कराया और जीभ भी निकाली। 

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ग्रांड वेलकम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और बीसीसीआई चीफ रॉजर बिन्नी के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर ही केक भी काटा। इसके बाद जब रोहित होटल पहुंचे, तो बाहर ढोल बज रहे थे। रोहित ने ढोल वालों की ताल पर मस्त डांस भी किया।

ये भी पढ़ें:Team India Victory Parade Highlights: विक्ट्री परेड के दौरान थम गई थी मुंबई, वानखेड़े स्टेडिमय में जश्न के बाद इमोशनल हुए खिलाड़ी, भारत को मिले 125 करोड़ रुपये

रोहित के डांस मूव्स थोड़े Funny से थे। ढोल बजाते हुए किसी ने कहा, जीते वर्ल्ड कप, नाचेंगे रोहित शर्मा... और फिर क्या था रोहित फिर से खुशी में झूम उठे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ये तीनों हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:Team India Return: भाई को पहनाया मेडल, जीजा को कराया दीदार, कुछ ऐसे फैमिली से मिले विराट कोहली- Photos जीत लेंगी दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें