वर्ल्ड कप फाइनल हार पर रोहित शर्मा ने खोलकर रख दिया दिल, बोले- मूव ऑन करना आसान नहीं था, लेकिन...
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार पर रोहित शर्मा ने पहली बार बयान दिया और कहा फैंस भी हमारे साथ उस कप को उठाने का सपना देख रहे थे। इस बारे में सोच-सोचकर बुरा लगता है।
19 नवंबर की रात भारतीय क्रिकेट टीम और टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बहुत कठिन रात रही होगी, क्योंकि उस दिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ नहीं बोला और वे घर पर या परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए। वे चाहते थे कि इससे मूव ऑन करें, लेकिन इस हार का पचापाना कठिन था। करीब एक महीने बाद रोहित शर्मा ने इस पर बयान दिया और कहा है कि इससे आगे बढ़ पाना बहुत ही ज्यादा कठिन था।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम45रो इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, "फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था, यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा, लेकिन फिर मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे हम सभी के प्रयास की सराहना कर रहे थे कि हमने बहुत अच्छा खेला। मैं उन सभी के लिए महसूस करता हूं। वे सभी हमारे साथ मिलकर उस विश्व कप को उठाने का सपना देख रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा, "इस पूरे अभियान के दौरान हम जहां भी गए, सबसे पहले स्टेडियम में आने वाले सभी लोगों और घर से इसे देखने वाले लोगों से भी बहुत समर्थन मिला। मैं उस डेढ़ महीने की अवधि में लोगों ने हमारे लिए जो किया है, उसकी सराहना करना चाहता हूं, लेकिन फिर अगर मैं इसके बारे में अधिक से अधिक सोचता हूं तो मुझे काफी निराशा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सक्षम नहीं थे।" टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक कुल 10 मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
ये भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, मोहम्मद रिजवान या सरफराज अहमद में से किसे मिली जगह?
रोहित शर्मा ने आगे फैंस से मिले प्यार और समर्थन को लेकर कहा, "लोग मेरे पास आते हैं और मुझसे कहते हैं कि उन्हें टीम पर गर्व है तो आप जानते हैं कि इससे मुझे अच्छा महसूस हुआ। उनके साथ-साथ मैं भी ठीक हो रहा था। मुझे लगा, ठीक है ये ऐसी बातें हैं जो आप सुनना चाहते हैं। जब लोग ये समझते हैं कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा होगा तो वे जानते हैं कि उस हताशा और गुस्से को बाहर नहीं लाना है। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे लिए यह निश्चित रूप से बहुत मायने रखता है, क्योंकि कोई गुस्सा नहीं था, यह उन लोगों का शुद्ध प्रेम था, जिनसे मैं मिला और यह देखना अद्भुत था। यही वह है, जो आपको वापस आने और फिर से काम शुरू करने और एक और अंतिम पुरस्कार की तलाश करने के लिए प्रेरणा देता है।"
हिटमैन ने आगे कहा, "मैं हमेशा 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे लिए वह सर्वोच्च पुरस्कार था, 50 ओवर का विश्व कप। हमने उस विश्व कप के लिए इतने वर्षों तक काम किया है और यह निराशाजनक है, है ना? यदि आप इसमें सफल नहीं होते हैं, तो वह नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं, आप इतने समय से क्या खोज रहे थे, आप क्या सपना देख रहे थे। आप निराश हो जाते हैं। आप कई-कई बार निराश हो जाते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।