11 साल के नन्हें खिलाड़ी के बॉलिंग को देख इंप्रेस हुए रोहित शर्मा, पूछा- भारत के लिए खेलोगे क्या?
रोहित की नजर द्रशिल चौहान (Drushil Chauhan) नाम के 11 साल के गेंदबाज पर पड़ी। भारतीय कप्तान ने इसके बाद उस नन्हें बाॅलर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया और फिर उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करने को कहा।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने पहले अभ्यास मैच के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी है। सभी भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए कड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं और कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। रोहित ने इस बीच, अपने गेस्चर से उस समय सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने 11 साल के एक नन्हें बॉलर को स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए देखा। रोहित की नजर द्रशिल चौहान (Drushil Chauhan) नाम के 11 साल के गेंदबाज पर पड़ी। भारतीय कप्तान ने इसके बाद उस नन्हें बाॅलर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया और फिर उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करने को कहा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में 11 साल के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बताया कि इनस्विंग यॉर्कर और आउटस्विंगर उनकी पसंदीदा गेंद है। रोहित ने उनसे पूछा कि क्या वह भारत आना और फिर नेशनल टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे। इस पर द्रशिल ने कहा कि वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि वह कब भारत का दौरा करेंगे।
रोहित इस गेंदबाज के एक्शन से काफी प्रभावित हुए। नेट प्रैक्टिस के बाद हिटमैन ने इस इन्हें पेसर को आटोग्राफ भी दिया। सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान हिटमैन नेट्स में 11 साल के इस गेंदबाज के गेंदों का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं। द्रशिल चौहान ने वीडियो में कहा, ''रोहित शर्मा ने मुझे देखा और उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहा।''
भारत टीम के विश्लेषक हरि प्रसाद मोहन ने कहा, '' हम अपने दोपहर के अभ्यास सत्र के लिए WACA पहुंचे और बच्चे अपने सुबह की ट्रेनिंग खत्म कर रहे थे। जैसे ही हम ड्रेसिंग रूम में प्रवेश किया तो हमने देखा कि लगभग 100 बच्चे क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। एक छोटा बच्चा था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और रोहित की नजर सबसे पहले उस बच्चे पर पड़ी।''
उन्होंने आगे कहा, '' 2-3 गेंदों को फेंकने के बाद, हर कोई उसके स्मूथ बॉलिंग एक्शन और रन-अप से प्रभावित था। रोहित तुरंत ड्रेसिंग रूम से बाहर चला गया और बच्चे को कुछ और गेंद फेंकने के लिए बुलाया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।