Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishi Sunak became the new PM of UK Ashish Nehra started trending on social media fans said dont forget Kohinoor

UK के नए PM बने ऋषि सुनक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आशीष नेहरा, फैन्स बोले- कोहिनूर मत भूलना

युनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का चेहरा काफी मिलता जुलता है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा जमकर ट्रेंड हो रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Oct 2022 12:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय मूल के ऋषि सुनक युनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इसकी घोषणा होते ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। दरअसल दोनों का चेहरा काफी मिलता-जुलता है और यही वजह है कि फैन्स ने आशीष नेहरा और ऋषि सुनक को लेकर काफी सारे Memes सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सुनक भारतीय मूल के पहले यूके प्रधानमंत्री होंगे। सुनक को आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है। 

सुनक और आशीष नेहरा को लेकर कुछ ऐसे Memes सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं-

ये भी पढ़ें:शादी के जेवर बेच खरीदा गया वह टिकट, जिसने बदल दी सुनक फैमिली की लाइफ; पढ़ें दिलचस्प किस्सा

आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने 1999 से लेकर 2017 के बीच टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आशीष नेहरा के खाते में तीनों फॉर्मेट में क्रम से 44, 157 और 34 विकेट दर्ज हैं। 1 नवंबर 2017 को आशीष नेहरा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

आशीष नेहरा फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स के हेड कोच हैं। नेहरा ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में गुजरात टाइटन्स को चैंपियन बनाया। शेन वॉर्न और रिकी पोंटिंग के बाद आशीष नेहरा इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो खिलाड़ी और हेड कोच के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें