UK के नए PM बने ऋषि सुनक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आशीष नेहरा, फैन्स बोले- कोहिनूर मत भूलना
युनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का चेहरा काफी मिलता जुलता है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा जमकर ट्रेंड हो रहे हैं।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक युनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इसकी घोषणा होते ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। दरअसल दोनों का चेहरा काफी मिलता-जुलता है और यही वजह है कि फैन्स ने आशीष नेहरा और ऋषि सुनक को लेकर काफी सारे Memes सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सुनक भारतीय मूल के पहले यूके प्रधानमंत्री होंगे। सुनक को आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है।
सुनक और आशीष नेहरा को लेकर कुछ ऐसे Memes सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं-
आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने 1999 से लेकर 2017 के बीच टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आशीष नेहरा के खाते में तीनों फॉर्मेट में क्रम से 44, 157 और 34 विकेट दर्ज हैं। 1 नवंबर 2017 को आशीष नेहरा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
आशीष नेहरा फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स के हेड कोच हैं। नेहरा ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में गुजरात टाइटन्स को चैंपियन बनाया। शेन वॉर्न और रिकी पोंटिंग के बाद आशीष नेहरा इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो खिलाड़ी और हेड कोच के तौर पर आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।