Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja teases MS Dhoni in an event says I believe after Sakshi bhabhi I am the only guy who was lifted by Mahi bhai

'साक्षी भाभी के बाद, मैं हूं जिसे माही भाई...' रविंद्र जडेजा भरी महफिल में एमएस धोनी के सामने ये क्या बोल गए?

रविंद्र जडेजा ने एक इवेंट के दौरान आईपीएल 2023 के उस पल को याद किया है, जब धोनी ने उन्हें खिताब जीतने के बाद जश्न मनाने के दौरान उठा लिया था। इसको लेकर जडेजा ने धोनी की टांग खींची है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 March 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीए 2023 में एमएस धोनी के नेतृत्व में पांचवीं बार चैंपियन बनी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन पूरी तरह से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। आईपीएल 2022 में टीम नौवें स्थान पर रही थी लेकिन अगले सीजन में टीम ने वापसी करते हुए खिताब जीता। आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वह कमाल नहीं दिखा सके और कप्तानी से हटा दिए गए, जिसके बाद धोनी और जडेजा के बीच मतभेद की खबरें सामने आईं थी। हालांकि अगले सीजन खिताब जीतने के बाद धोनी ने जडेजा को गले लगाया था और जश्न मनाते हुए ऊपर उठा लिया था। अब जडेजा ने एक इवेंट के दौरान उस घटना को याद करते हुए धोनी को टांग खींचने की कोशिश की है।  

गुरुवार को एक इवेंट के दौरान उस घटना को याद करते हुए जडेजा ने कहा, ''मुझे लगता है कि साक्षी भाभी के बाद मैं हूं जिसे माही भाई ने उठाया है।'' जडेजा की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसते हुए नजर आए। खुद धोनी भी जडेजा की ये बात सुन मुस्कुराते हुए दिखे। आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके को आखिरी दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे और जडेजा ने दोनों गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम को चैंपियन बनाया। 

IPL 2024 : जानिए किसने खेले सबसे पहले 100 मैच?, ऋषभ पंत ने खास क्लब में मारी एंट्री

धोनी ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, "और इस स्थिति में भी, आप जानते हैं कि मैं इस बारे में काफी आश्वस्त था कि जड्डू के पास लक्ष्य हासिल करने की प्रतिभा और मानसिकता है। लेकिन फिर, यह निश्चित नहीं है कि ऐसा ही होगा। यह एक बहुत ही यादगार पारी थी। आप कुछ जानते हैं आखिरी गेंद से पहले उन्होंने जो छक्के लगाए। मुझे लगता है कि वे बहुत मुश्किल थे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें