Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja T20I Retirement see the magical Stats of phenomenal indian allrounder

Ravindra Jadeja T20I Retirement: बैटिंग, बॉलिंग के साथ फील्डिंग में भी दिखाया दम, देखिए रविंद्र जडेजा के जादुई T20I आंकड़े

Ravindra Jadeja T20I Retirement: रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद जडेजा तीसरे दिग्गज हैं, जिन्होंने टी20 से संन्यास का ऐलान किया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 01:22 PM
share Share

Ravindra Jadeja T20I Retirement: रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद जडेजा तीसरे दिग्गज हैं, जिन्होंने टी20 से संन्यास लिया है। इन तीनों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह फैसला लिया। रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टी20 मैच से डेब्यू किया था। रविंद्र जडेजा वनडे और टेस्ट के साथ-साथ टी20 में भी भारत के लिए बेहद अहम रहे। उन्होंने कई मैचों में कभी अपनी बैटिंग, कभी बॉलिंग तो कभी फील्डिंग से निर्णायक भूमिका निभाई है। एक नजर रविंद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़ों पर...

74 टी20 मैच
फरवरी 2009 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने के बाद से रविंद्र जडेजा ने 74 मैचों में हिस्सा लिया है। इसमें 41 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए जड्डू ने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7.13 के इकॉनमी रेट से 54 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 मैचों में जडेजा ने अक्सर फिनिशर की भूमिका निभाई। इस रोल में जड्डू ने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा ने इन तीनों देशों के सामने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। मिडिल ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से जडेजा ने जहां रनों पर अंकुश लगाया, वहीं अहम मौकों पर साझेदारियां तोड़कर भारत को ब्रेकथ्रू भी दिलाया। 

रविंद्र जडेजा का भी T-20I से संन्यास, रोहित-विराट के बाद तीसरे दिग्गज
गेंदबाजी में भी किया कमाल

रविंद्र जडेजा का टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर तीन विकेट है। जडेजा ने यह प्रदर्शन 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। देश ही नहीं, दुनिया के टॉप फील्डर्स में शुमार जडेजा अक्सर बैकवर्ड प्वॉइंट या फिर बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते नजर आए। उन्होंने टी20 में कुल 28 कैच पकड़े हैं। पैंतीस बरस के जडेजा ने इंस्टाग्राम पर टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर डालकर रिटायरमेंट के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा कि मैं पूरी कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहा हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देश को दिया है और बाकी प्रारूपों में आगे भी देता रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें