Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB chairman Mohsin Naqvi announces big cash prize to each player if team wins T20 World Cup

खिलाड़ियों को ‘लालच’ देकर T20 WC चैंपियन बनना चाहता है पाकिस्तान, PBC चेयरमैन ने किया ऐलान

PAK T20 Team Mohsin Naqvi:  टी20 विश्वकप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पाकिस्तान ने बड़ा ऐलान किया है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने रविवार को विश्वकप जीतने पर बड़ा इनाम देने की बात कही है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 06:40 PM
share Share

PAK T20 Team Mohsin Naqvi:  टी20 विश्वकप 2024 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए पाकिस्तान ने एक बड़ा दांव खेला है।  पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने रविवार को कहाकि अगर टीम पाकिस्तान टीम विश्वविजेता बनती है तो हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। टी20 विश्वकप 2024 का आयोजन जून में होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस विश्वकप का सह आयोजक है। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इसके लिए गद्दाफी स्टेडियम में आयोजन किया गया था। इसी दौरान पीसीबी चेयरमैन ने यह ऐलान किया।

साथ बिताए दो घंटे
मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों के साथ दो घंटे का वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने विस्तार से चर्चा की और कहा कि वह बिना किसी दबाव के खेलें। नकवी ने कहा कि आप किसी की भी चिंता मत कीजिए। आप केवल पाकिस्तान के लिए खेलिए। खिलाड़ियों में एकजुटता रहेगी और जीत का रास्ता बनेगा। उन्होंने कहा कि देश को आपसे काफी अपेक्षाएं हैं। हम सभी को उम्मीद है कि इस बार आप पाकिस्तान का झंडा बुलंद करेंगे। आगे नकवी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनकी किसी भी समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

टी20 वर्ल्ड कप टीम में आते ही शिवम ‘डूबे’, सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स
रिजवान-नसीम को दी स्पेशल जर्सी

इस दौरान मोहसिन नकवी ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पेसर नसीम शाह को स्पेशल जर्सी दी। रिजवान को टी20 फॉर्मेट में 3000 रन पूरा करने और नसीम को 100 विकेट लेने पर यह जर्सी दी गई। पाकिस्तान की टीम लाहौर में तीन दिवसीय अभ्यास सत्र में भाग ले रही है। इसके बाद खिलाड़ी आयरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। आयरलैंड में पाकिस्तान टीम तीन टी20 मैचों की सिरीज में हिस्सा लेगी। यह सिरीज 10 से 14 मई के बीच खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां उसे 22 मई से चार मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें